शिमला: किसानों को दिल्ली जाने से रोके जाने पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. किसानों को रोकने और उन पर आंसू गैस के साथ पानी की बौछारें चलाने की निंदा की है.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह किसानों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार को आलोचना करते हुए कहा है कि किसान विरोधी उनकी नीतियों ने आज देश के किसानों को अपनी आवाज उठाने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है. आज किसान सरकार की दमनकारी नीतियों का शिकार बन गया है.
किसानों को फिर से गुलाम बनाने का हो रहा प्रयास
कुलदीप सिंह राठौर ने एक बयान में किसानों को अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली कूच से रोकने के भाजपा सरकार के प्रयासों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वह किसानों के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजाद भारत में काले कृषि कानून बना कर सरकार आज किसानों को फिर से गुलाम बनाने के प्रयास कर रही है.
तीन महीनों से किसानों की मांग को अनसुना कर रही थी सरकार
कुलदीप राठौर ने कहा कि देश का किसान आज अपने भविष्य को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा कि उनकी चिंता पूरी तरह सही भी है. उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पिछले तीन महीनों से किसान इन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहें है, लेकिन केंद्र ने इनको पूरी तरह अनसुना किया है.