हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP के पतन का कारण बनेंगे अन्नदाता, सामने आया किसान विरोधी चेहरा: कुलदीप राठौर - कुलदीप राठौर की किसान आंदोलन पर राय

किसान आंदोलन पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के साथ जो बीजेपी बर्ताव कर रही है, उससे बीजेपी का किसान विरोधी चेहरा सामने आया है. किसान विरोधी उनकी नीतियों ने आज देश के किसानों को अपनी आवाज उठाने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है. सरकार आज किसानों को फिर से गुलाम बनाने के प्रयास कर रही है.

kuldeep rathore
kuldeep rathore

By

Published : Nov 27, 2020, 10:33 PM IST

शिमला: किसानों को दिल्ली जाने से रोके जाने पर हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. किसानों को रोकने और उन पर आंसू गैस के साथ पानी की बौछारें चलाने की निंदा की है.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह किसानों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने केंद्र सरकार को आलोचना करते हुए कहा है कि किसान विरोधी उनकी नीतियों ने आज देश के किसानों को अपनी आवाज उठाने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है. आज किसान सरकार की दमनकारी नीतियों का शिकार बन गया है.

किसानों को फिर से गुलाम बनाने का हो रहा प्रयास

कुलदीप सिंह राठौर ने एक बयान में किसानों को अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली कूच से रोकने के भाजपा सरकार के प्रयासों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वह किसानों के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजाद भारत में काले कृषि कानून बना कर सरकार आज किसानों को फिर से गुलाम बनाने के प्रयास कर रही है.

तीन महीनों से किसानों की मांग को अनसुना कर रही थी सरकार

कुलदीप राठौर ने कहा कि देश का किसान आज अपने भविष्य को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा कि उनकी चिंता पूरी तरह सही भी है. उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पिछले तीन महीनों से किसान इन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहें है, लेकिन केंद्र ने इनको पूरी तरह अनसुना किया है.

सामने आया भाजपा का किसान विरोधी चेहरा

किसानों के अल्टीमेटम के बाद उनका दिल्ली कूच कोई गलत कदम नहीं है. किसानों के साथ साथ देश के लोगों को अपनी बात कहने व सरकार के किसी भी निर्णय के खिलाफ आंदोलन करने का पूरा संवैधानिक अधिकार है, जिसे कोई नहीं छीन सकता. उन्होंने किसानों पर लाठीचार्ज, आंसूगैस व पानी की बौछारें फेंकने की निंदा करते हुए कहा है कि भाजपा का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है.

सरकार के पतन का कारण बनेंगे किसान

देश के किसान अब एकजुट हो गए हैं. उनकी आवाज को मोदी सरकार अब नहीं दबा सकती. उन्होंने कहा है कि देश के किसान ही अब इस अहंकारी व तानाशाही मोदी सरकार के पतन का कारण बनेंगे.

पढ़ें:माल रोड पर निकलने डीसी शिमला, बिना मास्क घूम रहे 20 लोगों का किया चालान

पढ़ें:कोरोना से निपटने के लिए IGMC प्रशासन ने कसी कमर, आइसोलेशन वार्ड में 198 बेड तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details