हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब से बीजेपी के पतन की शुरुआत, 2022 में प्रदेश की जनता भी देगी जवाब: राठौर - बीजेपी को बाहर का रास्ता

पंजाब नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत से उत्साहित पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार और बीजेपी निशाना साधा है. कुलदीप राठौर ने कहा कि पंजाब में नगर निगम चुनावों में जनता ने बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अभी शहरी क्षेत्रों के लोगों को बीजेपी ने नकारा है. जल्द ही गांव के लोग भी इन्हें सत्ता से बाहर फेंकेंगे. पंजाब में बीजेपी के पतन के बाद अब आगे विधानसभा चुनावों में भी ये सिलसिला जारी रहेगा.

public will send BJP to vishramsabha from Gram Sabha
जनता करेगी बीजेपी को ग्रामसभा से विश्रामसभा भेजने का का काम

By

Published : Feb 18, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 5:45 PM IST

शिमला: हिमाचल बीजेपी के मंथन शिविर और 'ग्राम सभा से विधानसभा की ओर' के नारे पर कांग्रेस ने हमला बोला है. हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बीजेपी को ग्राम सभा से विश्राम सभा भेजने की बात कही है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी कांग्रेस मुक्त का नारा लगाती थी, वह अब खुद मुक्त हो रही है. पंजाब से इसकी शुरुआत हो गई है.

बीजेपी को नकार रही जनता

कुलदीप राठौर ने कहा कि पंजाब में नगर निगम चुनावों में जनता ने बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अभी शहरी क्षेत्रों के लोगों को बीजेपी ने नकारा है. जल्द ही गांव के लोग भी इन्हें सत्ता से बाहर फेंकेंगे. पंजाब में बीजेपी के पतन के बाद अब आगे विधानसभा चुनावों में भी ये सिलसिला जारी रहेगा.

वीडियो.

मंहगाई पर मंथन करें सरकार

राठौर ने कहा कि बीजेपी ग्रामसभा और निकाय चुनावों में जीत तो हासिल नहीं कर सकी, लेकिन कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को लेकर नगर निकाय और जिला परिषद बनाने का काम किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्मशाला में मंथन करने में जुटी है, लेकिन इस सरकार को आसमान छू रही मंहगाई पर मंथन करना चहिए. ग्राम से विधानसभा की ओर का बीजेपी का नारा नहीं चलेगा और जनता बीजेपी को ग्रामसभा से विश्रामसभा भेजने का का काम करेगी.

महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर

राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार आए दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर रही है. इससे आने वाले दिनों में सभी खाद्य पदार्थों के दामों में भी वृद्धि होगी, जिसका असर आम जन पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पहले ही लोग परेशान हैं. सरकार आए दिन महंगाई बढ़ाकर लोगों की कमर तोड़ने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ेंःकुल्लू के मझान गांव में आग लगने से मकान जलकर राख, चार परिवार बेघर

Last Updated : Feb 18, 2021, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details