शिमलाःकांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह चोर दरवाजे से जनमत चुरा कर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. शिमला जिला परिषद पर अपना कब्जा जमाने के लिए भाजपा के सभी हतकंडे धरे के धरे रह गए. कांग्रेस की एकजुटता ने सिद्ध कर दिया है कि वह भाजपा के किसी भी प्रलोभन में आने वाले नहीं हैं.
2022 में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में जिला परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी व उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका व अन्य निर्वाचित सदस्यों के सम्मान में आयोजित प्रेस वार्ता में कुलदीप सिंह राठौर ने दावा किया कि अब प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी.
चुनाव प्रभावित करने की भाजपा ने की पूरी कोशिश
राठौर ने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने की भाजपा ने पूरी कोशिश की. प्रदेश में भाजपा को इन चुनावों में जनमत नहीं मिला. बावजूद इसके प्रलोभन देकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर उन लोगों को बिठाया जा रहा है, जो भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों को हरा कर जीते हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद अपने जिले में हारे हैं. जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के गृह जिला सिरमौर में भी भाजपा ने जनमत का अपमान किया है.