शिमला: दिल्ली हिंसा पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने पलटवार किया है. राठौर ने कहा कि इस देश में जो लोग रह रहे हैं, वह भारत माता की जय बोलते हैं. देश की जनता को बीजेपी से देशभक्ति सीखने की जरूरत नहीं है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी नेताओं का इस देश की आजादी के लिए क्या योगदान रहा है, उसे देश की जनता को बताना चाहिए. कांग्रेस की अगुवाई में ही देश आजाद हुआ है और आजादी के बाद देश की अखंडता और एकता के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी जान दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को बताना चाहिए कि उनके किस नेता ने देश के लिए अपनी जान दी है.