हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DDU अस्पताल में मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, बुधवार को होगी जरूरी बैठक

शिमला शहर के कोविड डेडिकेटेड दीनदयाल अस्पताल में जल्द ही मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलने जा रही है. बुधवार को अस्पताल में ऑक्सीजन लाईन बिछाने और अन्य जरुरी उपकरणों को खरीदने पर बैठक का आयोजन किया जाएगा.

Patients will get many facilities in DDU Hospital shimla
DDU अस्पताल होगा कई सुविधाओं से लैस

By

Published : Jun 9, 2020, 9:14 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए राजधानी शिमला के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में जल्द ही मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलने वाली हैं. बेहतर सुविधाएं देने के लिए बुधवार को डीडीयू अस्पताल प्रशासन और आईजीएमसी प्रशासन मिलकर बैठक करेंगे.

डीडीयू अस्पताल के एमएस डॉ. लोकिन्द्र शर्मा ने बताया कि अस्पताल में जिन सुविधाओं की कमी है, उसे उन्होंने सरकार के समक्ष उठाया है. जिसके चलते आईजीएमसी के सभी विभागाध्यक्षों के साथ बुधवार को बैठक की जाएगी. बैठक के बाद अस्पताल में ऑक्सीजन लाईन बिछाने और अन्य जरुरी उपकरणों को खरीदने पर चर्चा की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

एमएस डॉ. लोकिन्द्र शर्मा ने कहा कि जल्द ही सभी प्रक्रियाएं पूरी कर अस्पताल में बेहतर सुविधाएं लोगों को पहुंचाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले को कई बार सरकार के समक्ष उठाया था. अब उपकरण खरीदने और इन्हें स्थापित करने की सरकार से अनुमति मिली है. जिस पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

बता दें कि कोरोना वायरस की जंग लड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने मई महीने में शहर के जोनल अस्पताल डीडीयू को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया था. जिसमें सोलन जिला के दो पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए लाया गया था. दोनों ही मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. फिलहाल अस्पताल में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है.

गौरतलब है कि मई महीने में डीडीयू को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाने पर शहरवासियों से लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपना विरोध जताया था, लेकिन सरकार ने लोगों के विरोध के बाबजूद भी डीडीयू को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बना दिया. अस्पताल में सुविधाओं को लेकर भी लोगों और राजनीतिक दलों ने सरकार पर निशाना साधा था, लेकिन सरकार अपने फैसले पर जस से तस नहीं हुई. अब देखना ये होगा कि सरकार कितनी जल्दी अस्पताल में वेंटिलेटर से लेकर ऑक्सीजन लाइन और अन्य जरुरी उपकरण स्थापित करती है.

ये भी पढ़ें:करसोग: सरकारी भूमि पर अतिक्रमण साबित होने पर कांडा पंचायत की प्रधान निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details