शिमला : बिलासपुर से रविवार देर रात आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर किए गए मरीज की मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. मृतक के मामा ने आरोप लगाया है कि क्वारंटाइन केंद्र में मरीज के साथ लापरवाही बरती गई.
मृत युवक के मामा सोहनलाल का कहना था कि उनका भांजा रविवार को दो बजे गंभीर रूप से बीमार हो गया था. उसके साथी ने प्रशासन को सूचना दी कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया जाए, लेकिन सीएमओ और एसडीएम ने उसकी नहीं सुनी और रात सात बजे अस्पताल ले गए, जहां उसे रेफर कर दिया गया.