शिमला:कोरोना के खौफ के चलते कमला नेहरू अस्पताल प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है. अस्पताल में तीमारदारों को पास पर ही प्रवेश मिलेगा. मरीज के साथ केवल एक ही तीमारदार अस्पताल में प्रवेश कर सकता है. कोरोना से बचाव और वार्डों में भीड़ कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
कोरोना का खौफ: कमला नेहरू अस्पताल में बिना पास के तीमारदारों को एंट्री नहीं
कोरोना वायरस के चलते कमला नेहरू अस्पताल में तीमारदारों को पास पर ही प्रवेश मिलेगा. कोरोना से बचाव और वार्डों में भीड़ कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
चिकित्सा अधिकारी अम्बिका चौहान ने बताया कि एक मरीज के साथ एक तीमारदार को ही प्रवेश करने दे रहे हैं. इस फैसले से पहले अस्पताल में भारी भीड़ लगी रहती थी. मातृ शिशु अस्पताल में कोरोना के चलते संक्रमण का अधिक खतरा रहता है. इससे बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अस्पताल में बजुर्गों और बच्चों को न लाएं.
बता दें कि एंटीनेटल और गायनी ओपीडी में डॉक्टरों द्वारा मरीज की हालत देखने पर ही अस्पताल में दाखिल किया जाता है. ऐसे में अब जिन मरीजों को दाखिल किया जाएगा उसके तीमारदार को पर्ची काउंटर पर ही पास मुहैया करवाया जाएगा. आपात स्थिति में महिला लेबर रूम में आने से यह स्थिति बढ़ जाती है.