शिमलाःराजधानी में अभी तक कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है और अब यहां लॉकडाउन 4.0 में कर्फ्यू के दौरान दी जाने वाली ढील का समय भी सुबह 9:30 से शाम 5:30 तक बढ़ा दिया गया है. बाजार में भी लगभग सभी दुकानें खोल दी गई हैं, लेकिन अभी तक शिमला में पार्लर, सैलून और हेयर ड्रेसर की दुकानें नहीं खोली गई है. पिछले दो माहिनों से यह दुकानें बंद है.
वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में जहां कोरोना के मामले आने के बाद वहां भी यह पार्लर, सैलून और नाई की दुकानें खोल दी गई हैं. तो ऐसे में शिमला में भी इस कारोबार से जुड़े लोग दुकानों को खोलने की मांग कर रहे हैं.
हेयर ड्रेसर एंड ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष राजेश गंगोत्रा ने कहा कि पिछले दो माह से ज्यादा समय से कारोबार ठप होने के कारण काफी नुकसान हो रहा है. बंद दुकानों का किराया, बिजली का बिल चुकाने को मजबूर हैं.
इसके साथ ही जो कर्मचारी यहां काम करते हैं, उन्हें वेतन देने में भी दिक्कतें अब पेश आ रही हैं. प्रशासन से बार-बार मांग करने के बाद भी शिमला में दुकानों, पार्लर, सैलून को खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
जिला प्रशासन ने उन्हें दुकानों को खोलने से पहले ट्रेनिंग करवाने की बात कही थी, लेकिन यह कब करवाई जाएगी, इसे लेकर भी स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं की गई है.
शिमला के सैलून व्यापारियों ने की प्रशासन से मांग
शिमला में ही स्थित क्यूट गर्ल ब्यूटी पार्लर के मालिक रजत ने कहा कि शिमला में ही उनकी तीन ब्रांच है. इन सभी में कर्मचारियों की संख्या भी बहुत ज्यादा है. ऐसे में जब पार्लर ही नहीं खुल रहे हैं, तो इन सभी कर्मचारियों को सैलरी दे पाना भी संभव नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि शिमला ग्रीन जोन में है.
इसके बाद भी प्रशासन यहां ब्यूटी पार्लर, सैलून ओर हेयर ड्रेसर की दुकानें नहीं खोल रहा है. हालांकि रजत ने माना कि अपने स्तर पर उन्होंने तैयारी पूरी कर ली है और अगर पार्लर खुलते हैं, तो वहां आने वाले कस्टमर्स को थर्मोस्केनिंग के बाद ही अंदर आने दिया जाएगा. साथ ही सबका रिकॉर्ड भी रिजिस्टर में दर्ज किया जाएगा और स्टाफ पीपीई किट पहनकर ही ब्यूटी ट्रीटमेंट करेंगे.
शिमला में ही पार्लर चलाने वाली महिला व्यापारी कनु चौहान का कहना है कि जब कोरोना वायरस की जानकारी लोगों को मिली थी, तब से ही महिलाएं पार्लर में आना कम हो गई थी.
उसके बाद पार्लर बंद हो गए और अभी तक जब सब दुकानें खोल दी गई हैं, तो भी पार्लर को खोलने के आदेश जिला प्रशासन की ओर से जारी नहीं किए गए है. कारोबार पूरी तरह से बंद है और अब घर चलाना भी मुश्किल हो गया. ऐसे में जिला प्रशासन से यही अपील है कि वह सभी दुकानों के साथ ही पार्लर, सैलून ओर हेयर ड्रेसर की दुकानें खोलने के भी आदेश जारी करें.
जिला प्रशासन कर रहा ट्रेनिंग करवाने की तैयारी
जिला प्रशासन की ओर से शिमला में पार्लर, सैलून ओर हेयर ड्रेसर की दुकानें चलाने वालों को क्या-क्या एहतिहायत कोविड-19 के कारण अपनानी होगी, उसकी जानकारी देने के लिए ट्रेनिंग करवाने की बात कही जा रही है. यह ट्रेनिंग स्वास्थ्य विभाग की ओर से करवाई जाएगी. इसके बाद ही ब्यूटी पार्लर, सैलून ओर नाई की दुकानें जिला शिमला में खोली जाएंगी.
पढे़ंःब्राजील में फंसा ऊना का मर्चेन्ट नेवी कैप्टन, PM मोदी से लगाई वापिस लाने की गुहार