रोहड़ू:सरकारी कामकाज की रफ्तार कितनी धीमी रहती है. इसका अंदाजा आप रोहड़ू मीट बाजार के पास पार्किंग की हालत देखकर लगा सकते हैं. 11 साल बाद भी यहां पार्किंग का काम नहीं हो पाया हैं. जानकारी के मुताबिक 2009 में शिलान्यास किया गया, लेकिन कभी काम चालू तो कभी बंद होने के कारण पूरा नहीं हो पाया. शहर में पार्किंग नहीं होने के कारण लोगों को वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करने पड़ते हैं. जाम सुबह-शाम होने से लोग परेशान हो चुके हैं.
पार्किंग के लिए 52 लाख हुए थे स्वीकृत
तत्कालीन विधायक खुशी राम बालनाहटा ने रोहड़ू के मीट बाजार के पास इस पार्किंग का शिलान्यास किया था. इस के लिए 52 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे. पार्किंग का ठेका भी दिया गया पर 11 साल बीत जाने के बाद भी पार्किंग नहीं बन पाई. रोहड़ू में लगातार हर वर्ष वाहनों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में जाम हमेशा लगा रहता है.