हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MC शिमला ने बढ़ाया पार्किंग शुल्क, होटल मालिकों को मिली राहत - MC शिमला ने बढ़ाया पार्किंग शुल्क

कोरोना काल में बंद पड़े होटलों को नगर निगम ने हाउस टैक्स में छूट दी है. शहर में पार्किंग मंहगी कर दी गई है. कवर्ड पार्किंग में जहां पहले 600 रुपये देने पड़ते थे. वहीं, अब लोगों को महीने के एक हजार रुपये चुकाने पड़ेंगे.

शिमला में पार्किंग
शिमला में पार्किंग

By

Published : Sep 18, 2020, 12:28 PM IST

शिमला: नगर निगम शिमला ने होटल मालिकों को जहां राहत दी है. वहीं, शहर में पार्किंग मंहगी कर दी है. कवर्ड पार्किंग में जहां पहले 600 रुपये देने पड़ते थे. वहीं, अब लोगों को महीने के एक हजार रुपये चुकाने पड़ेंगे.

कोरोना काल में बंद पड़े होटलों को नगर निगम ने हाउस टैक्स में छूट दी है. नगर निगम ने वित्त कमेटी की बैठक में होटल संचालकों को हाउस टैक्स में दो तिहाई की छूट दी है. हालांकि होटल संचालक पूरा टैक्स माफ करने की मांग कर रहे थे. निगम ने ये मामला सरकार को भी भेजा था, लेकिन सरकार की ओर से जवाब न आने के चलते नगर निगम ने इन होटल मालिकों को राहत दी है.

वीडियो

वहीं, एक साल का कूड़ा बिल जमा करने पर नगर निगम ने दस फीसदी छूट देने का फैसला लिया है. नगर निगम के किराएदारों को अब संपत्ति कर देना होगा. नगर निगम ने बैठक में इसे मंजूरी दे दी है. पहले निगम केवल किराया ही लेता था लेकिन अब संपत्ति कर भी लेगा.

शहर में नगर निगम की 1100 संपत्तियां हैं. नगर निगम महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि वित्त कमेटी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिसमें होटल मालिकों को राहत दी गई. होटल मालिकों को दो तिहाई टैक्स में छूट दी गई है.

इसके अलावा जो लोग कूड़ा बिल एक साथ जमा करवाते हैं उन्हें भी दस फीसदी छूट दी गई है. कवर्ड पार्किंग में अब गाड़ी खड़ी करने के एक हजार शुल्क प्रति माह तय किया गया है.

मज्याठ स्कूल में 25 लाख से बनेगा मैदान

शिमला शहर के मज्याठ वॉर्ड में स्कूल परिसर में मैदान का निर्माण नगर निगम करेगा. इसके लिए बैठक में 25 लाख की राशि देने का फैसला लिया गया है. इस क्षेत्र में कोई ग्राउंड नहीं था. स्थानीय लोग लंबे समय से ग्राउंड बनाने की मांग कर रहे थे.

3 साल के लिए लीज पर दी जाएगी पार्किंग

शहर में नगर निगम अब तीन साल तक पार्किंग लीज पर देगा. ठेकेदार तीन साल से पहले पार्किंग नही छोड़ सकेगा. अब तक निगम एक साल के लिए पार्किंग लीज पर देता था. इसके अलावा बैठक में अप्पर चक्कर कामना देवी मंदिर के पास एम्बुलेंस रोड के लिए 20 लाख मंजूर किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details