शिमला: नगर निगम शिमला ने होटल मालिकों को जहां राहत दी है. वहीं, शहर में पार्किंग मंहगी कर दी है. कवर्ड पार्किंग में जहां पहले 600 रुपये देने पड़ते थे. वहीं, अब लोगों को महीने के एक हजार रुपये चुकाने पड़ेंगे.
कोरोना काल में बंद पड़े होटलों को नगर निगम ने हाउस टैक्स में छूट दी है. नगर निगम ने वित्त कमेटी की बैठक में होटल संचालकों को हाउस टैक्स में दो तिहाई की छूट दी है. हालांकि होटल संचालक पूरा टैक्स माफ करने की मांग कर रहे थे. निगम ने ये मामला सरकार को भी भेजा था, लेकिन सरकार की ओर से जवाब न आने के चलते नगर निगम ने इन होटल मालिकों को राहत दी है.
वहीं, एक साल का कूड़ा बिल जमा करने पर नगर निगम ने दस फीसदी छूट देने का फैसला लिया है. नगर निगम के किराएदारों को अब संपत्ति कर देना होगा. नगर निगम ने बैठक में इसे मंजूरी दे दी है. पहले निगम केवल किराया ही लेता था लेकिन अब संपत्ति कर भी लेगा.
शहर में नगर निगम की 1100 संपत्तियां हैं. नगर निगम महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि वित्त कमेटी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिसमें होटल मालिकों को राहत दी गई. होटल मालिकों को दो तिहाई टैक्स में छूट दी गई है.