हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में होगा दो मंजिला पार्किंग का निर्माण, अधिकारियों ने किया जगह का संयुक्त निरीक्षण

रामपुर मुख्यालय में नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 4 में कोर्ट परिसर के साथ सतलुज किनारे दो मंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. इसे लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने भूमि का जायजा लिया. भूमि को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने निर्णय लिया यहां दो मंजिला कार पार्किंग और सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जाएगा.

पार्किंग का निर्माण
पार्किंग का निर्माण

By

Published : Oct 21, 2020, 6:34 PM IST

रामपुर/शिमला:रामपुर मुख्यालय में नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 4 में कोर्ट परिसर के साथ सतलुज किनारे दो मंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. इसे लेकर एसडीएम रामपुर की ओर से संयुक्त निरीक्षण रखा गया था जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों ने भूमि का जायजा लिया.

कार्यकारी अधिकारी रामपुर, वन विभाग के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मिलकर इस भूमि का निरीक्षण किया. भूमि को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने निर्णय लिया यहां दो मंजिला कार पार्किंग और सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

रामपुर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी हरी शर्मा ने बताया कि रामपुर में दिनों प्रतिदिन वाहन पार्किंग की समस्या को देखते हुए नगर परिषद की एक बैठक में इस प्रस्ताव को रखा गया था. इस पर सभी की सहमति से निर्णय लिया गया था कि कोर्ट परिसर के साथ लगती खाली भूमि पर कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. इसको लेकर प्रशासन ने निर्णय लेते हुए भूमि का निरीक्षण किया.

इसके चलते आज सभी विभागों के अधिकारी यहां मौजूद रहे. इस पर रामपुर बाजार के व्यापारी व अन्य लोगों ने भी सहमति जताते हुए कहा कि यहां पार्किंग बनना जरूरी है. हरी शर्मा ने बताया कि अब जल्द ही भूमि की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वन विभाग को एफसीए की क्लीयरेंस के लिए रिपोर्ट सौंपी जाएगी. इसकी परमिशन मिलने के बाद सरकार को डीपीआर तैयार करके भेजी जाएगी. राशि उपलब्ध होने के बाद इस पर तुरंत काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह लगभग 4 से 5 बीघा भूमि है.

बीजेपी प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य श्यामलाल गुप्ता ने बताया कि इस पार्किंग का निर्माण होने से रामपुर के लोगों को ही नहीं बल्कि बाहरी क्षेत्र से आने वाले हजारों पर्यटकों, कारोबारियों व लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द काम करने और राशि उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह किया जाएगा, जिससे यहां पर जल्द पार्किंग बन सके और लोगों को इसका लाभ मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details