हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DAV स्कूल ने पीटीए की बैठक में नहीं दी एनुअल फीस में राहत, अभिभावकों ने स्कूल के बाहर किया चक्का जाम - Parents protest outside DAV New Shimla school

निजी स्कूलों द्वारा वसूली जा रही एनुअल फीस के खिलाफ सोमवार को डीएवी न्यू शिमला के स्कूल के बाहर अभिभावकों ने चक्का जाम किया और काफी देर तक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. सोमवार को स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस को लेकर पीटीए की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन उसमें अभिभावकों को कोई राहत नहीं दी गई और अभिभावकों को एनुअल फीस भी जमा करवाने की फरमान स्कूल प्रबंधन द्वारा जारी किए गए जिसके बाद अभिभावकों ने इसका विरोध किया और शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन करने की चेतावनी दे दी.

Parents protest outside DAV New Shimla school
फोटो.

By

Published : Dec 14, 2020, 6:38 PM IST

शिमला: निजी स्कूलों द्वारा वसूली जा रही एनुअल फीस के खिलाफ सोमवार को डीएवी न्यू शिमला के स्कूल के बाहर अभिभावकों ने चक्का जाम किया और काफी देर तक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान स्कूल के बाहर पुलिस जवान भी तैनात किए गए थे.

सोमवार को स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस को लेकर पीटीए की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन उसमें अभिभावकों को कोई राहत नहीं दी गई और अभिभावकों को एनुअल फीस भी जमा करवाने की फरमान स्कूल प्रबंधन द्वारा जारी किए गए जिसके बाद अभिभावकों ने इसका विरोध किया और शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन करने की चेतावनी दे दी.

वीडियो.

अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन को पीटीए के साथ बैठक कर एनुअल फीस को लेकर फैसला करने के निर्देश दिए थे, लेकिन स्कूल प्रबंधन किसी भी तरह की राहत अभिभावकों को नहीं दे रहा है और पूरी फीस जमा करवाने के निर्देश दिए जा रहे हैं, जबकि बच्चे स्कूल नही जा रहे है तो ऐसे में एनुअल फीस किस बात की स्कूल प्रबंधन ले रहा है.

कोई भी अभिभावक स्कूल को एनुअल फीस नहीं देगा

अभिभावकों ने साफ किया कि कोई भी अभिभावक स्कूल को एनुअल फीस नहीं देगा और उन्होंने प्रदेश सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने और शिक्षा विभाग को निजी स्कूलों को निर्देश देने की मांग की और किसी तरह की एनुअल फीस सहित अन्य फंड ना वसूले जाएं. उनका कहना है कि ट्यूशन फीस सभी अभिभावक जमा करवा रहे हैं.

वहीं, पीटीए सदस्य प्रतिभा ने कहा कि आज स्कूल प्रबंधन द्वारा पीटीए को बैठक के लिए बुलाया गया था, लेकिन बैठक में स्कूल प्रबंधन ने किसी भी तरह की राहत अभिभावकों को देने से मना कर दिया और केवल अभिभावकों को किश्तों पर एनुअल फीस जमा करवाने को कहा है और जो लोग फीस देने में असमर्थ है उन लोगों को फीस माफ करने का की बात स्कूल प्रबंधन ने की है. पीटीए के सदस्यों ने एनुअल फीस ना लेने को लेकर स्कूल प्रबंधन के समक्ष अपना पक्ष रखा था.

निदेशालय और सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

बता दें शिक्षा निदेशक द्वारा निजी स्कूलों के साथ बैठक के दौरान फीस के मामले को पीटीए के साथ बैठक कर सुलझाने को लेकर निर्देश दिए थे और इसकी रिपोर्ट 15 दिन के भीतर निदेशालय को सौंपने को कहा था, लेकिन अभिभावकों के साथ हो रही बैठक मैं किसी भी तरह का नतीजा नहीं निकल पाया है ऐसे में अभिभावकों ने शिक्षा निदेशालय और सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details