हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीमेंट विवाद सुलझाने में अहम भूमिका निभाने वाले पंकज राय होंगे विशेष सचिव शिक्षा, आबिद हुसैन को डीसी बिलासपुर का जिम्मा - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल सरकार ने बिलासपुर के डीसी पंकज राय को सरकार ने शिक्षा विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी है. वहीं, पूर्व में किन्नौर के डीसी रहे आबिद हुसैन सादिक जो अभी वन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे. उन्हें अब डीसी बिलासपुर का पदभार दिया गया है.

Abid Hussain will be in charge of DC Bilaspur
पंकज राय (फाइल फोटो). आबिद हुसैन (फाइल फोटो).

By

Published : Feb 22, 2023, 8:53 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 2:50 PM IST

शिमला:हिमाचल की सुखविंदर सिंह सरकार ने बुधवार को दो आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. दो महीने से अधिक समय तक चले सीमेंट विवाद को सुलझाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले बिलासपुर के डीसी पंकज राय को सरकार ने शिक्षा विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा उन्हें प्लानिंग डिपार्टमेंट में भी स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है. वे इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे. इस संदर्भ में जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्लानिंग विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी होने के नाते वे सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों की निगरानी भी करेंगे.

दोनों ही आईएएस अधिकारी वर्ष 2014 बैच के हैं. पूर्व में किन्नौर के डीसी रहे आबिद हुसैन सादिक अभी वन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे. जिला किन्नौर में डीसी के पद पर रहे आबिद हुसैन सादिक उस समय चर्चा में आए थे, जब कांग्रेस ने हिमाचल में सत्ता संभाली और सबसे पहले उनका तबादला किया गया. आबिद हुसैन सादिक के साथ किन्नौर के विधायक और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी नाराज बताए जाते थे. पूर्व की जयराम सरकार के समय एक मीटिंग में किन्नौर से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़े सूरत नेगी और जगत सिंह नेगी के बीच तीखी बहस हो गई थी. उस दौरान सादिक डीसी किन्नौर थे. बाद में कांग्रेस सत्ता में आई तो उनका तबादला कर दिया गया.

पंकज राय पहले नगर निगम शिमला के आयुक्त थे. नगर निगम शिमला में आयुक्त पद पर रहते हुए उन्होंने शहर के लिए कई कार्य किए. बाद में उन्हें बिलासपुर का डीसी बनाया गया था. कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद राज्य में सीमेंट विवाद पैदा हुआ. अडानी समूह ने अपने दोनों सीमेंट प्लांट बंद कर दिए थे. ट्रक ऑपरेटर्स व अडानी समूह के बीच विवाद सुलझाने में पंकज राय ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अब उन्हें शिक्षा जैसे बड़े विभाग के साथ-साथ प्लानिंग डिपार्टमेंट में भी जोड़ा गया है. उधर, बुधवार को ही राज्य सरकार ने प्रदेश में 18 खंड विकास अधिकारियों के भी तबादले किए थे. दोनों आईएएस के तबादला आदेश भी अधिसूचना के जरिए बुधवार को ही जारी किए गए.

ये भी पढ़ें-जल शक्ति विभाग के एसडीओ सहित टीम के साथ बदसलूकी, पुलिस में मामला दर्ज

Last Updated : Feb 23, 2023, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details