शिमला:हिमाचल की सुखविंदर सिंह सरकार ने बुधवार को दो आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. दो महीने से अधिक समय तक चले सीमेंट विवाद को सुलझाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले बिलासपुर के डीसी पंकज राय को सरकार ने शिक्षा विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा उन्हें प्लानिंग डिपार्टमेंट में भी स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है. वे इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे. इस संदर्भ में जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्लानिंग विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी होने के नाते वे सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों की निगरानी भी करेंगे.
दोनों ही आईएएस अधिकारी वर्ष 2014 बैच के हैं. पूर्व में किन्नौर के डीसी रहे आबिद हुसैन सादिक अभी वन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे. जिला किन्नौर में डीसी के पद पर रहे आबिद हुसैन सादिक उस समय चर्चा में आए थे, जब कांग्रेस ने हिमाचल में सत्ता संभाली और सबसे पहले उनका तबादला किया गया. आबिद हुसैन सादिक के साथ किन्नौर के विधायक और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी नाराज बताए जाते थे. पूर्व की जयराम सरकार के समय एक मीटिंग में किन्नौर से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़े सूरत नेगी और जगत सिंह नेगी के बीच तीखी बहस हो गई थी. उस दौरान सादिक डीसी किन्नौर थे. बाद में कांग्रेस सत्ता में आई तो उनका तबादला कर दिया गया.