शिमला: हिमाचल प्रदेश में ग्राम संसद यानी पंचायतों के परिसीमन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राज्य में अगले साल दिसंबर में पंचायती राज चुनाव होने हैं. हिमाचल में इस समय 3226 पंचायतें हैं. हालिया कैबिनेट मीटिंग में जयराम सरकार ने पंचायतों के परिसीमन को मंजूरी दी है.
कैबिनेट की मंजूरी के बाद पंचायती राज व ग्रामीण विकास विभाग परिसीमन को लेकर प्रक्रिया का खाका तैयार करने में जुट गया है. हिमाचल प्रदेश में पहले 3243 पंचायतें थीं. धर्मशाला नगर निगम और शहरी निकायों के विस्तार के बाद से पंचायतों की संख्या कम हुई है.
नियमों के अनुसार जिन पंचायतों की आबादी पांच हजार से इतनी अधिक हो जाए कि नई पंचायत गठित हो सके, वो परिसीमन के दायरे में आती है. यानी वहां दो पंचायतें बन सकती हैं. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 40 के करीब पंचायतें ऐसी हैं, जो दो विधानसभा क्षेत्रों में बंटी हुई हैं. ऐसे में परिसीमन से इस विवाद का हल भी संभव हो सकेगा. ग्रामीण इलाकों से पंचायती राज विभाग के पास पिछले पंचायती राज चुनाव के बाद से नई पंचायतों के गठन के प्रस्ताव आए हैं.