हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत समिति रामपुर की त्रैमासिक बैठक संपन्न, प्रदूषित से हो रहे जल स्रोतों पर बनाई गई रणनीति - पंचायत समिति रामपुर

पंचायत समिति रामपुर की त्रैमासिक बैठक में प्रदूषित हो रहे जल स्रोतों पर चिंता व्यक्त की गई. वहीं, रामपुर विकास खंड में स्वच्छता के प्रति लोगों का रुझान पैदा करने के लिए 27 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है.

पंचायत समिति रामपुर की त्रैमासिक बैठक संपन्न

By

Published : Sep 19, 2019, 7:42 AM IST

रामपुर: पंचायत समिति रामपुर की त्रैमासिक बैठक पंचायत समिति हाल में संपन्न हुई. बैठक में प्रदूषित हो रहे जल स्रोतों पर चिंता व्यक्त की गई. बैठक में बताया गया कि प्रदूषित पानी से क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं.

समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि विभिन्न मदों से पंचायत समिति को जो आय होती है उस धन से जल स्त्रोतों की फैंसिग की जाए ताकि उन्हें प्रदूषित होने से बचाया जा सके.

चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि सड़क किनारे बड़ी संख्या में बे-सहारा पशु घूमते रहते हैं और अंधेरे में वाहनों की चपेट में आने से वे घायल हो जाते है.उनकी सुरक्षा के लिए पशुओं के गले, सींग या पूंछ पर रेडियम स्ट्रिप लगाई जाएगी ताकि वे वाहनों की चपेट में आने से बच सकें.

राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि इसके लिए निदेशक पंचायतीराज से अनुमति के लिए लिखा गया है, अनुमति मिलते ही यह काम कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रामपुर विकास खंड में स्वच्छता के प्रति लोगों का रुझान पैदा करने के लिए 27 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ध्वनि प्रदूषण फैलाने के मामले में HC सख्त, सिद्धि विनायक सेवा मंडल ट्रस्ट को भेजा नोटिस

चेयरमैन ने बताया कि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर समिति का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिल कर उन्हें समस्याओं से अवगत करवाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details