रामपुर: पंचायत समिति रामपुर की त्रैमासिक बैठक पंचायत समिति हाल में संपन्न हुई. बैठक में प्रदूषित हो रहे जल स्रोतों पर चिंता व्यक्त की गई. बैठक में बताया गया कि प्रदूषित पानी से क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं.
समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि विभिन्न मदों से पंचायत समिति को जो आय होती है उस धन से जल स्त्रोतों की फैंसिग की जाए ताकि उन्हें प्रदूषित होने से बचाया जा सके.
चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि सड़क किनारे बड़ी संख्या में बे-सहारा पशु घूमते रहते हैं और अंधेरे में वाहनों की चपेट में आने से वे घायल हो जाते है.उनकी सुरक्षा के लिए पशुओं के गले, सींग या पूंछ पर रेडियम स्ट्रिप लगाई जाएगी ताकि वे वाहनों की चपेट में आने से बच सकें.