शिमलाः हिमाचल में पंचायती राज चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. अधिसूचना के अनुसार निर्वाचन विभाग ने चुनाव का कर्यक्रम तय कर दिया है. जारी अधिसूचना के अनुसार तीन चरणों में पंचायती राज के चुनाव होंगे. प्रदेश सरकार द्वारा पंचायती राज चुनावों के चलते सरकारी अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार जहां 17-19 और 21 जनवरी को पंचायती राज चुनाव होंगे, उन संबंधित क्षेत्रों में सरकारी कर्मचारियों को उस दिन के लिए अवकाश घोषित किया गया है. इस अधिसूचना के अनुसार जहां भी ये चुनाव होंगे वहां के सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, कार्पोरेशन, शिक्षण संस्थान व ओद्यौगिक इकाइयों के साथ-साथ दुकानें भी बंद रहेंगी.