शिमलाः पहाड़ों की रानी एक कलाकार के रचनाओं में और भी खूबसूरत हो जाती है. इसी का प्रमाण और शिमला के रंग बिरंगे नजारे देखने को मिले ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में. यहां सजी चित्रकार डॉ. मुजीब हुसैन की प्रदर्शनी 'शहर ए मुसाफिर' ना केवल शिमला के स्थानीय लोगों को भाई बल्कि विदेशी और बाहरी पर्यटक भी इनकी कला के मुरीद हो गए.
इस प्रदर्शनी में 100 के करीब चित्र शामिल किए गए थे जो सभी शिमला पर ही आधारित रहे. पेंटिंग्स में कहीं शिमला के रिज मैदान पर घुड़सवारी का लुत्फ उठाता बचपन, तो कहीं ऐतिहासिक चर्च देखने को मिले. चित्रकार मुजीब हुसैन ने अपने रंगों से शहर की खूबसूरती को ओर भी चार चांद लगा दिए. अपनी पेंटिंग में स्कैंडल पॉइंट का दृश्य दिखाने के साथ ही राजधानी शिमला में बर्फ का आनंद लेते सैलानियों को बर्फ में फिसलते और फोटोग्राफी करते हुए भी दिखाया गया.