हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC में 614 नंबर में अब प्रतिदिन होगी PAIN ओपीडी, मरीजों को मिलेगी सहूलियत - IGMC में 614 नंबर में अब प्रतिदिन होगी PAIN ओपीडी

हिमाचल प्रदेश के आईजीएमसी अस्पताल में अब रोजाना पेन ओपीडी होगी. जिससे मरीजों को भीड़ से राहत मिलेगी.

IGMC में 614 नंबर में अब प्रतिदिन होगी PAIN ओपीडी
IGMC में 614 नंबर में अब प्रतिदिन होगी PAIN ओपीडी

By

Published : Mar 6, 2023, 10:38 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 6:11 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित आईजीएमसी अस्पताल में अब दर्द के मरीजों को राहत मिलने वाली है. आईजीएमसी अस्पताल में अब रोजाना पेन ओपीडी होगी. पहले यह ओपीडी परे हफ्ते में 2 दिन तक चलती थी, लेकिन अब आईजीएमसी में न्यू ओपीडी ब्लॉक शुरू हो गया है. इससे आईजीएमसी में भी स्पेस उपलब्ध हो गया है. वहीं, अब यह निर्णय लिया गया है कि कमरा नंबर 614 में अब रोज पेन ओपीडी होगी.

एनेस्थीसिया विभाग के तहत पहले ये ओपीडी सप्ताह में दो दिन होती थी. एनेस्थीसिया विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कार्तिक स्याल ने बताया कि दर्द से पीड़ित मरीजों के लिए यह राहत की बात है कि अब आईजीएमसी में प्रतिदिन पेन ओपीडी होगी. उनका कहना था कि जोड़ो की दर्द, पीठ की दर्द, कैंसर की दर्द, मुंह की नसों का दर्द, माइग्रेन, अन्य कोई लंबी बीमारी का दर्द यदि किसी व्यक्ति को है तो वह पेन ओपीडी में आ कर अपना इलाज करवा सकता है और दर्द से राहत पा सकता है.

उन्होंने बताया कि अभी जब सप्ताह में दो दिन ओपीडी चलती थी. ऐसे में ओपीडी के लिए दूर दराज से आए मरीजों को काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब हफ्ते भर ओपीडी खुलने से सभी को सहूलियत होगी. डॉ. कार्तिक ने बताया की अब प्रतिदिन ओपीडी होगी तो उम्मीद है कि ओपीडी में ज्यादा भीड़ नहीं होगी और मरीजों का इलाज आसानी से हो सकेगा. गौरतलब है कि आईजीएमसी में न्यू ओपीडी शुरू हो गयी है और अब भीड़ वाली ओपीडी न्यू ब्लॉक में ही शिफ्ट कर दी है. जिससे अब वर्तमान ओपीडी वाले जगह पर खाली जगह हो गई है. जिससे ओपीडी प्रतिदिन शुरू कर सकते है.

ये भी पढ़ें:IGMC में न्यू OPD ब्लॉक का शुभारंभ, मरीजों को भीड़ से मिलेगी राहत

Last Updated : Mar 7, 2023, 6:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details