शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित आईजीएमसी अस्पताल में अब दर्द के मरीजों को राहत मिलने वाली है. आईजीएमसी अस्पताल में अब रोजाना पेन ओपीडी होगी. पहले यह ओपीडी परे हफ्ते में 2 दिन तक चलती थी, लेकिन अब आईजीएमसी में न्यू ओपीडी ब्लॉक शुरू हो गया है. इससे आईजीएमसी में भी स्पेस उपलब्ध हो गया है. वहीं, अब यह निर्णय लिया गया है कि कमरा नंबर 614 में अब रोज पेन ओपीडी होगी.
एनेस्थीसिया विभाग के तहत पहले ये ओपीडी सप्ताह में दो दिन होती थी. एनेस्थीसिया विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कार्तिक स्याल ने बताया कि दर्द से पीड़ित मरीजों के लिए यह राहत की बात है कि अब आईजीएमसी में प्रतिदिन पेन ओपीडी होगी. उनका कहना था कि जोड़ो की दर्द, पीठ की दर्द, कैंसर की दर्द, मुंह की नसों का दर्द, माइग्रेन, अन्य कोई लंबी बीमारी का दर्द यदि किसी व्यक्ति को है तो वह पेन ओपीडी में आ कर अपना इलाज करवा सकता है और दर्द से राहत पा सकता है.