हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद चुनावों के लिए सवेतन अवकाश घोषित, शिमला और सोलन में 17 नवंबर को होगा उपचुनाव - आकस्मिक अवकाश उन कर्मचारियों को दिया जाएगा

प्रदेश के जिला सोलन के नालागढ़, सोलन और जिला शिमला के रामपुर में नगर परिषद क्षेत्रों के रिक्त स्थानों पर होने वाले चुनाव के लिए सवेतन अवकाश घोषित किया है. जो कर्मचारी राज्य के विभिन्न स्थानों पर कार्यरत हैं, उन्हें विशेष आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा.

paid holiday declared for City council elections

By

Published : Nov 13, 2019, 11:44 PM IST

शिमलाः राज्य सरकार ने 17 नवंबर को नालागढ़, सोलन और जिला शिमला के रामपुर में नगर परिषद क्षेत्रों के रिक्त स्थानों पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर सवेतन अवकाश घोषित किया है. यह सवेतन अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट-1881 की धारा-25 के अंतर्गत दिया गया है.

बता दें कि इन क्षेत्रों के सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम व शैक्षणिक संस्थानों एवं राज्य के औद्योगिक विवाद अधिनियम के अंतर्गत आनी वाली औद्योगिक इकाइयां और दुकानें भी इस दिन बंद रहेंगी.

वीडियो रिपोर्ट.

विशेष आकस्मिक अवकाश उन कर्मचारियों को दिया जाएगा, जो राज्य के विभिन्न स्थानों पर कार्यरत हैं, लेकिन इन क्षेत्रों के मतदाता हैं. अवकाश के लिए कर्मचारियों को संबंधित पीठासीन अधिकारी से मतदान करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details