शिमला:हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार धान की खरीद करेगी. धान की खरीद इस बार सरकार राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से करेगी. प्रदेश में नौ मंडियों में धान की खरीद होगी इसका सरकार ने फैसला लिया है. वहीं, किसानों से धान 2203 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य के हिसाब से खरीदा जाएगा. दरअसल, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के प्रधान सचिव आरडी नजीम ने बताया कि इस बार पूरे राज्य में धान की खरीद हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से ही की जाएगी. इससे किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2203 रुपये प्रति क्विंटल का लाभ सुनिश्चित होगा.
प्रदेश में 9 मंडियों में की जाएंगी धान की खरीद:आरडी नजीम ने कहा कि प्रदेश में धान की खरीद 03 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक की जाएगी. धान की खरीद प्रदेश में 9 मंडियों में की जाएंगी जिसमें अनाज मंडी फतेहपुर, रियाली और मिलवां जिला कांगड़ा, धौला कुआं और पावंटा साहिब जिला सिरमौर, मार्केट यार्ड नालागढ़, मलपुर, बद्दी जिला सोलन और मार्केट यार्ड टकराला, रामपुर जिला ऊना शामिल हैं.