शिमला:हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों का अनुबंध तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. इसकी अधिसूचना आज या कल यानी शनिवार तक जारी की जाएगी. यह बात सीएम सुखविंदर सिंह ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों से कही. दरअसल सीएम सुखविंदर सिंह से मिलने वीरवार को सचिवालय में यूनियन के पदाधिकारी गए थे. सीएम सुखविंदर सिंह ने कहां कि कर्मचारियों को काम पर आना चाहिए. उनकी अवधि को तीन महीने बढ़ा दिया गया है.
किसी को नहीं निकाला गया:सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों को नहीं निकाला गया है. विभागों में काम करने वाले यह आउटसोर्स कर्मी पहले की तरह आकर अपना काम शुरू करें. उसके पहले हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से स्वास्थ्य कर्मियों को ना निकालने का आग्रह किया था.