शिमला:हिमाचल में सेब सीजन शुरू हो गया है. प्रदेश में तैयार होने वाले सेब को मंडियों तक पहुंचाने के लिए बाहरी राज्यों से भी ट्रक आते हैं, इन ट्रकों को सरकार ने स्पेशल रोड टैक्स (एसआरटी) में छूट देने का फैसला लिया है. सेब के अलावा आलू की ढुलाई में लगे ट्रकों को भी इस टैक्स से छूट मिलेगी. ट्रकों पर यह छूट 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी. प्रदेश में सेब और आलू की ढुलाई में लगे बाहरी राज्यों के ट्रकों को स्पेशल टैक्स नहीं देना पड़ेगा. सरकार ने इन ट्रकों को इस टैक्स में छूट देने का फैसला लिया है. बाहरी राज्यों के ऐसे ट्रक जिनके नेशनल परमिट नहीं और वे अगर हिमाचल में सेब और आलू की ढुलाई के काम के लिए आते हैं तो, उनको एसआरटी में छूट मिलेगी.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा किसानों और बागवानों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने सेब और आलू के सुचारू परिवहन के उद्देश्य से हिमाचल आने वाले बाहरी राज्यों के ट्रकों को विशेष पथ कर (एसआरटी) के भुगतान से छूट देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा राष्ट्रीय परमिट के अंतर्गत नहीं आने वाले ट्रकों को इस वर्ष 20 जुलाई से 31 अक्टूबर तक इस छूट का लाभ मिलेगा. बता दें कि मुकेश अग्निहोत्री के पास ही परिवहन मंत्री का प्रभार है.