हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mukesh Agnihotri on SRT: ट्रक ऑपरेटरों को बड़ी राहत, सेब-आलू ढुलाई में लगे बाहरी वाहनों को नहीं देना होगा SRT - एसआरटी पर मुकेश अग्निहोत्री का बयान

किसानों और बागवानों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने सेब और आलू के सुचारू परिवहन के लिए हिमाचल में प्रवेश करने वाले बाहरी राज्यों के ट्रकों को एसआरटी में छूट देने का निर्णय लिया है. राष्ट्रीय परमिट के अंतर्गत नहीं आने वाले ट्रकों को इस साल 20 जुलाई से 31 अक्टूबर तक इस छूट का लाभ मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 6:35 PM IST

शिमला:हिमाचल में सेब सीजन शुरू हो गया है. प्रदेश में तैयार होने वाले सेब को मंडियों तक पहुंचाने के लिए बाहरी राज्यों से भी ट्रक आते हैं, इन ट्रकों को सरकार ने स्पेशल रोड टैक्स (एसआरटी) में छूट देने का फैसला लिया है. सेब के अलावा आलू की ढुलाई में लगे ट्रकों को भी इस टैक्स से छूट मिलेगी. ट्रकों पर यह छूट 31 अक्टूबर तक जारी रहेगी. प्रदेश में सेब और आलू की ढुलाई में लगे बाहरी राज्यों के ट्रकों को स्पेशल टैक्स नहीं देना पड़ेगा. सरकार ने इन ट्रकों को इस टैक्स में छूट देने का फैसला लिया है. बाहरी राज्यों के ऐसे ट्रक जिनके नेशनल परमिट नहीं और वे अगर हिमाचल में सेब और आलू की ढुलाई के काम के लिए आते हैं तो, उनको एसआरटी में छूट मिलेगी.

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा किसानों और बागवानों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने सेब और आलू के सुचारू परिवहन के उद्देश्य से हिमाचल आने वाले बाहरी राज्यों के ट्रकों को विशेष पथ कर (एसआरटी) के भुगतान से छूट देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा राष्ट्रीय परमिट के अंतर्गत नहीं आने वाले ट्रकों को इस वर्ष 20 जुलाई से 31 अक्टूबर तक इस छूट का लाभ मिलेगा. बता दें कि मुकेश अग्निहोत्री के पास ही परिवहन मंत्री का प्रभार है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार का यह फैसला किसानों और बागवानों के उत्थान के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा बाहरी राज्यों के ट्रकों को टैक्स में छूट से सेब व आलू के सीजन में ढुलाई की पर्याप्त परिवहन सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यह छूट मिलने से बागवानों की सेब व आलू की परिवहन लागत में भी कमी आएगी, जिससे किसानों को ही फायदा होगा. राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार के इस फैसले से कठिन समय में विशेषकर उन बागवानों एवं कृषकों को राहत मिलेगी जो भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें:Politics on Himachal Flood: आपदा के बाद केंद्र ने की मदद, एहसान फरामोश न बने सुक्खू सरकार: जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details