हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नवजात शिशु को छोड़कर भागी 'कलयुगी मां', गांव की महिलाएं अपना दूध पिलाकर दे रही हैं नया जीवन - Himachal Pradesh hindi news

उपमण्डल शिलाई के झकांडों पंचायत में कुफोटी गांव की महिला अपने 24 दिन के नवजात शिशु को घर में छोड़ कर बीते 20 दिनों से लापता है. गांव के सभी पुरुष लापता पिंकी की तलाश में जगह-जगह भटक रहे हैं और गांव की महिलाएं नवजात शिशु को अपना स्तनपान करवाकर उसे नया जीवन दे रही है.

बच्ची को महिला अपना दूध पिलाती
फोटो

By

Published : Dec 13, 2020, 6:25 PM IST

चौपाल : सगी मां अपने नवजात शिशु को घर में अकेला छोड़ कर लापता हो गई है और गांव की अन्य महिलाएं उसे अपना स्तनपान करवा कर नया जीवन दे रही हैं. सिरमौर जिला के दुर्गम क्षेत्र की महिलाओं ने ऐसी ही एक मिसाल पेश की है जिसे पढ़कर शायद आपकी आंखें भी भर आएंगी.

महिला बीते 20 दिनों से है लापता

दरअसल, नागरिक उपमण्डल शिलाई के झकांडों पंचायत में कुफोटी गांव की महिला अपने 24 दिन के नवजात शिशु को घर में छोड़ कर बीते 20 दिनों से लापता है. गांव के सभी पुरुष लापता महिला की तलाश में जगह-जगह भटक रहे हैं और गांव की महिलाएं नवजात शिशु को अपना स्तनपान करवाकर उसे नया जीवन दे रही हैं.

गांव की महिलाओं ने आपस में बैठक करके ये निर्णय लिया कि हाल ही में बच्चे को जन्म देने वाली गांव की सभी महिलाएं बारी-बारी से अपने बच्चे के साथ इस नवजात शिशु को भी अपना स्तनपान करवाएंगी. ताकि इसकी जान बचाई जा सके, जिसके बाद कुफोटी गांव की महिलाएं मिलकर इस नवजात को अपना दूध पिलाकर नव-जीवन दे रही हैं.

गांव की महिलाएं शिशु को दे रही हैं नया जीवन!

कुदरत के इस फैसले से जहां हर कोई स्तब्ध है तो वहीं अंजू और अनिता के प्रति हर किसी का सम्मान भी कई गुना बढ़ गया है. अंजू और अनिता बारी-बारी इस नवजात शिशु को स्तनपान करवा कर ठीक उसी तरह दुलार दे रही है जैसे यशोदा ने भगवान कृष्ण को दिया था.

जानाकारी के अनुसार चौपाल की बेटी और शिलाई की बहू को लापता हुए आज करीब 20 दिन बीत चुके हैं. पुलिस और स्थानीय लोग लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए हैं. लेकिन अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ऐसे में अपनी मां के बिना बच्चे की हालत क्या होगी इस बात को सहज ही समझा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:तेज रफ्तार का कहर! बिलासपुर में दो गाड़ियों और ट्रक में जोरदार टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details