चौपाल : सगी मां अपने नवजात शिशु को घर में अकेला छोड़ कर लापता हो गई है और गांव की अन्य महिलाएं उसे अपना स्तनपान करवा कर नया जीवन दे रही हैं. सिरमौर जिला के दुर्गम क्षेत्र की महिलाओं ने ऐसी ही एक मिसाल पेश की है जिसे पढ़कर शायद आपकी आंखें भी भर आएंगी.
महिला बीते 20 दिनों से है लापता
दरअसल, नागरिक उपमण्डल शिलाई के झकांडों पंचायत में कुफोटी गांव की महिला अपने 24 दिन के नवजात शिशु को घर में छोड़ कर बीते 20 दिनों से लापता है. गांव के सभी पुरुष लापता महिला की तलाश में जगह-जगह भटक रहे हैं और गांव की महिलाएं नवजात शिशु को अपना स्तनपान करवाकर उसे नया जीवन दे रही हैं.
गांव की महिलाओं ने आपस में बैठक करके ये निर्णय लिया कि हाल ही में बच्चे को जन्म देने वाली गांव की सभी महिलाएं बारी-बारी से अपने बच्चे के साथ इस नवजात शिशु को भी अपना स्तनपान करवाएंगी. ताकि इसकी जान बचाई जा सके, जिसके बाद कुफोटी गांव की महिलाएं मिलकर इस नवजात को अपना दूध पिलाकर नव-जीवन दे रही हैं.