शिमलाःजिला के रामपुर बुशहर में हार्प संस्था की ओर से एक शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें नाबार्ड, उद्यान विभाग और मंडी समिति के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. शिविर में देश की नामी सेब क्रेता कंपनियों के अधिकारियों व किन्नौर के फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनियों के प्रतिनिधियों समेत प्रगतिशील बागवानों ने हिस्सा लिया.
रामपुर में बागवानों के लिए शिविर का आयोजन, दी गई अहम जानकारी
रामपुर में बागवानों के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सेब क्रेता कंपनियों के अधिकारियों व किन्नौर के फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनियों के प्रतिनिधियों समेत प्रगतिशील बागवानों ने हिस्सा लिया.
फोटो.
अधिकारियों ने बागवानों को दी जानकारियां
इस दौरान सेब क्रेता कंपनियों के अधिकारियों ने बागवानों को अहम जानकारी दी. किस तरह से सेब की पैकिंग करनी है, किस तरह की क्वालिटी का फल तैयार करना है, पैकिंग में किन बातों का ध्यान रखना है, जैसी जानकारियां दी गई. ताकि मंडी में सेब का उचित दाम प्राप्त किया जा सके.
प्रगतिशील बागवानी एवं फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के प्रतिनिधियों ने भी सेब बिक्री के दौरान उन्हें मंडियों एवं विभिन्न सीएस स्टोर्स में किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में विस्तार से जानकारी दी.