रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल में समाजिक कल्याण एवं अधिकारिता विभाग द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में रामपुर के 8 सरकारी व निजी स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया. एसडीएम रामपुर नरेन्द्र चौहान ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया .
रामपुर उपमंडल में छात्रों ने निकाली रैली, नशे से दूर रहने का दिया संदेश
नशे के खिलाफ जागरूकता को लेकर रामपुर में स्कूली छात्रा-छात्राओं ने रैली निकाली. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन जन तक यह संदेश पहुंचाना है कि नशा बहुत ही खराब चीज है.
छात्रों ने रैली के जरिए लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए तहसील कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन जन तक यह संदेश पहुंचाना है कि नशा बहुत ही खराब चीज है. यह पूरे परिवार, आदमी वह समाज को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से बर्बाद कर देती है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति नशे का सेवन न करें.
उन्होंने कहा कि इस दौरान छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से नशे से दूर रहने का छात्रों ने संदेश दिया.