शिमला: केंद्र में फिर से मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के बाद अब भाजपा जल्द ही संगठनात्मक चुनावों की तरफ रुख करने वाली है. आने वाले कुछ दिनों में ही देश भर में भाजपा के संगठनात्मक चुनावों का ऐलान हो सकता है. तिथियों का निर्धारण 10 जून को होने वाली कार्यसमिति की राष्ट्रीय बैठक में होने की संभावना है.
BJP में संगठनात्मक चुनाव जल्द, सभी प्रदेश अध्यक्षों और महामंत्रियों बुलाई गई बैठक - भाजपा
लोकसभा में BJP की सफलता के बाद जल्द ही देश और प्रदेश में नए भाजपा प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति होगी. 10 जून को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में देश भर से प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री भाग लेंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि भाजपा के संगठनात्मक चुनाव पहले से ही तय थे लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण इनको देश भर में एक्सटेंड कर दिया था. लेकिन अब लोकसभा में सफलता के बाद जल्द ही देश और प्रदेश में नए भाजपा प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति होगी. 10 जून को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में देश भर से प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री भाग लेंगे.
सत्ती ने कहा कि अगर जेपी नड्डा को भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाता है तो वो इस जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभा सकते हैं. नड्डा की भूमिका शुरू से ही संगठन में प्रभावशाली रही है, इसलिए अगर नड्डा की नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर होती तो वो प्रदेश के लिए गौरव का विषय होगा. हिमाचल एक छोटा सा राज्य है. और अगर हिमाचल से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनता है तो खुशी की बात है.