हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

UG और शास्त्री के विद्यार्थियों को प्रमोट करने के आदेश जारी, जानें कब से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र - Orders issued to promote ug student

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) की स्नातक और शास्त्री के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी अब प्रमोट होंगे. हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय (HP Higher Education) ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा 16 अगस्त से नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होगा.

photo
फोटो

By

Published : Jul 15, 2021, 8:17 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) की स्नातक और शास्त्री के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी अब प्रमोट होंगे. हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय (HP Higher Education) ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं. 7 जुलाई को हुई हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल (Himachal Pradesh Cabinet) की बैठक में कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्नातक और शास्त्री के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला दिया था. इसके बाद 15 जुलाई को इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं.

हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से स्नातक एवं शास्त्री प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों में 26 जुलाई से प्रवेश आरंभ कर दिया जाएगा. इसके अलावा 16 अगस्त से नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होगा. इस संबंध में निदेशालय ने सभी कॉलेजों को आदेशों के अनुपालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में स्नातक के आखरी वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय की ओर से पहले और दूसरे वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भी डेटशीट जारी कर दी गई थी, लेकिन 7 जुलाई को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में विद्यार्थियों को प्रमोट करने के फैसले के बाद पहले और दूसरे वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में तबाही का मंजर: इन मौतों का जिम्मेदार कौन, शासन और प्रशासन पर उठ रहे ये सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details