शिमला:प्रदेश में मौसम विभाग ने दो दिन शनिवार और रविवार को कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी व भारी बारिश होने की संभावना है.
प्री-मानसून की दस्तक
आज यानि शनिवार को जिला सोलन, सिरमौर, शिमला, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू और किन्नौर में भारी बारिश, जबकि रविवार को सात जिलों हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी, भारी बारिश व आसमानी बिजली गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन दो दिनों के दौरान प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश होगी. बारिश का क्रम 20 जून तक रुक-रुक कर जारी रहने की संभावना जताई गई है. वहीं, शुक्रवार को हल्की बारिश होने से तापमान में दो से तीन डिग्री तक की कमी आई है, जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है.
20 जून तक बारिश होने के आसार
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 2 दिन भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में जमकर बारिश होगी और तेज हवाओं के चलने की संभावना है. प्रदेश में 20 जून तक रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिन बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है.
ये भी पढ़ेंः-वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पूर्व सीएम अभी IGMC में भर्ती