शिमला:हिमाचल प्रदेश में आगामी 2 दिन भारी बारिश और ओलावृष्टि होने वाली है. मौसम विभाग की ओर से इस को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान मैदानी और ऊपरी क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश में 1 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. रविवार को हालांकि प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा. शिमला में दिनभर धूप खिली रही. जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है. शिमला घूमने आए पर्यटक भी सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. माल रोड सहित रिज मैदान पर पर्यटक दिन भर घूमते नजर आए, लेकिन आगामी 4 दिनों तक फिर से मौसम करवट बदलने वाला है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और सोमवार से मौसम करवट बदलेगा. जिसके चलते प्रदेश के मैदानी इलाकों में तेज बारिश और कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की संभावना है. जिससे फसलों को भी नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि बीते 2 दिन से प्रदेश में मौसम साफ बने रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन आगामी दिनों में फिर से बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी.