हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

WEATHER ALERT: हिमाचल में 3 दिन होगी भारी बारिश, 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से शिमला जिला प्रशासन को सतर्क रहने का हिदायत दी गई है. वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश में 23 जुलाई तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं.

himachal weather
himachal weather

By

Published : Jul 17, 2021, 8:15 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी 3 दिन लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 18 से 20 जुलाई तक दस जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जिला प्रशासन को सतर्क रहने का हिदायत भी दी है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 23 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा. शनिवार को शिमला सहित अधिकतर क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगातार तीन दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 18 से 20 जुलाई तक प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय भागों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि 17 और 21 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

वीडियो.

उच्च पर्वतीय भागों में 19 जुलाई के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूरे प्रदेश में 23 जुलाई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. किन्नौर और लाहौल-स्पीति में किसी तरह का अलर्ट नहीं है.

हिमाचल में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा बारिश हो रही है. प्रदेश के कुल्लू, चंबा, कांगड़ा जिलों में भारी बारिश के चलते जान और माल का काफी ज्यादा नुकसान भी हुआ है. वहीं, आगामी दिनों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने सभी जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें-सरकारी महकमा ही नहीं कर रहा गाइडलाइन का पालन, लोगों में भी नहीं कोरोना का डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details