शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों बारिश ने जमकर कोहराम मचाया. हालांकि अभी भी प्रदेश के ऊपर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. अभी हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर लंबा चलने वाला है. मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते प्रदेश की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. भारी बारिश के अलर्ट से प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ गया है.
1 हफ्ते तक बरसेंगे बादल: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सात जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में भारी बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा इस दौरान प्रदेश में नदी-नाले उफान पर रहेंगे. वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आगामी 1 सप्ताह तक मौसम का रुख कड़ा होगा. प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.