हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गर्मियों में सर्दी का सितम, शिमला में टूटा 14 साल का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert - शिमला में टूटा 14 साल का रिकॉर्ड

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण शिमला का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक कई क्षेत्रों में बारिश और कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की संभावना है. (Weather Update Of Himachal) पढे़ं पूरी खबर...

Weather Update Of Himachal
गर्मियों में सर्दी का सितम शिमला में टूटा 14 साल का रिकॉर्ड

By

Published : May 30, 2023, 5:47 PM IST

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का बयान

शिमला:पहाड़ों पर इस बार गर्मियों में भी ठंड का सितम जारी है. दरअसल, लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. खासकर पहाड़ों की रानी शिमला में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. बीते 24 घंटों में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. जिससे शिमला में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री पहुंच गया है. गौरतलब है कि शिमला में न्यूनतम तापमान ने पिछले 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2009 में 30 मई को 10.5 न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया था. जिसके बाद अब न्यूनतम तापमान में कमी आई है. आने वाले दिनों में भी बारिश होने से तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

3 दिनों तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी:मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले 3 दिनों तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आज प्रदेश में भारी बारिश को लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज शिमला में हल्की बारिश हुई है, जबकि बीती रात राजधानी में करीब 4 घंटे तक जमकर बारिश होती रही. वहीं, अगले 3 दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है. ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.

'राजधानी शिमला में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. शिमला में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसा काफी कम देखने को मिला है कि मई महीने में इतना कम न्यूनतम तापमान पहुंच गया हो. 14 साल बाद न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा अन्य शहरों के तापमान में भी 3 से 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है.' :-सुरेंद्र पाल, निदेशक, मौसम विभाग

बता दें कि तापमान में आई गिरावट का मुख्य कारण लगातार हो रही बारिश है. मई महीने में काफी ज्यादा बारिश देखने को मिली है. अगले 3 दिनों तक जिस तरह से बारिश हुआ है. यदि इसी तरह से जारी रहता है तो अधिकतम तापमान में भी कमी आएगी और कई जगहों पर रिकॉर्ड टूट सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगले 3 दिन तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर हो रहे लोग और पर्यटक:मैदानी इलाकों में इन दिनों गर्मी से हाल बेहाल हैं और गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रूख कर रहे हैं. पर्यटक गर्मियों के कपड़े लेकर ही पहाड़ों की रानी शिमला में पहुंच रहे हैं लेकिन यहां पर सुबह-शाम पड़ रही ठंड की वजह से उन्हें यहां पर गर्म कपड़े खरीदने पढ़ रहे हैं. बारिश होने से ठंड में इजाफा हो रहा है, जिसके चलते लोग अभी भी गर्म कपड़े पहन कर घरों से बाहर निकल रहे हैं. मंगलवार को भी पर्यटक शिमला के रिज माल रोड पर गर्म कपड़े पहनकर घूमते नजर आए.

ये भी पढ़ें:Weather Update : पूरे भारत में बारिश और आंधी के आसार, आईजीआई हवाई अड्डे पर सेवाएं हुई प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details