शिमला:हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने आखिरकार ओपीएस लागू करने की दिशा में निर्णायक कदम उठा लिया है. शुक्रवार को शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट मीटिंग में पहली अप्रैल से एनपीएस कंट्रीब्यूशन बंद करने का फैसला लिया गया. हालांकि, ओपीएस लागू करने से जुड़े सभी प्रावधान 17 मार्च को मुख्यमंत्री के बजट भाषण में सामने आएंगे. लेकिन, कैबिनेट बैठक में यह तय हो गया है कि अप्रैल 2023 से हिमाचल में ओपीएस लागू हो जाएगी.
बता दें कि ठीक एक साल पहले हिमाचल में जयराम सरकार सत्ता में थी और कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर शिमला में विरोध प्रदर्शन के लिए जुटे थे. उस समय कर्मचारियों का शिमला में स्वागत पानी की बौछारों से हुआ था. विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में प्रदेश भर के कर्मचारी एनपीएस संघ के बैनर तले शिमला में विधानसभा के बाहर पहुंचे थे. एक साल में ही तस्वीर कुछ इस तरह बदली कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ और सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने हिमाचल में ओपीएस लागू कर दी. तीन मार्च शुक्रवार को कैबिनेट मीटिंग में ओपीएस के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई और पहली अप्रैल 2023 से हिमाचल में बीस साल बाद ओपीएस फिर से लागू हो गई.
शुक्रवार को हुई बैठक में कांग्रेस सरकार ने फैसला लिया है कि जिन एनपीएस कर्मचारियों की रिटायरमेंट 15 मई 2003 के बाद हुई है, उनको भावी तिथि यानी प्रोस्पेक्टिव डेट से ओपीएस का लाभ दिया जाएगा. कैबिनेट ने ओपीएस के हिमाचल मॉडल से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद फैसला लिया है कि भविष्य में जो भी कर्मचारी सरकारी सेवा में आएंगे, यानी जिनकी सरकारी नौकरी लगेगी, वे सभी ओपीएस की व्यवस्था में शामिल होंगे. अब मुख्यमंत्री के बजट भाषण के बाद ओपीएस की एसओपी और अधिसूचना का इंतजार है.
उम्मीद की जा रही है कि बजट सत्र के दौरान अथवा बजट सत्र की समाप्ति के तुरंत बाद अधिसूचना जारी हो जाएगी. शुक्रवार को कैबिनेट मीटिंग में सबसे बड़ा एजेंडा ओपीएस ही था. वित्त विभाग ने इस बारे में संबंधित विभागों के साथ मिलकर सारी तैयारी की थी. इससे पहले मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने भी कई राउंड मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री के समक्ष ओपीएस लागू करने के तरीकों की जानकारी दी. कैबिनेट में एक-एक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई.