शिमला: हिमाचल में अब जल्द ही बिजली कर्मचारियों को भी ओपीएस मिलेगी. कर्मचारियों का एनपीएस शेयर अब नहीं कटेगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को बिजली कर्मचारियों के साथ बैठक की, इस बैठक में कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देने का भरोसा दिया. इसके साथ ही कर्मचारियों कि उनकी सैलरी से अब NPS का शेयर नहीं कटेगा. इससे पहले कर्मचारियों ने 21 जून तक ओल्ड पेंशन बहाल करने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री से वार्ता का न्योता मिलने के बाद कर्मचारियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था. इसके बाद बिजली बोर्ड कर्मचारियों की मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री ने उन्हें ओल्ड पेंशन जल्द देने का भरोसा दिया.
बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को भी मिलेगा OPS: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारियों को भी ओपीएस का फायदा मिलेगा. बिजली बोर्ड में एनपीएस कर्मचारी अब ओल्ड पेंशन के दायरे में आएंगे. आज मुख्यमंत्री के साथ बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की एक बैठक शिमला में हुई, जिसमें कर्मचारियों की ओपीएस को लेकर मंथन किया गया. कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन की फाइल अभी तक वित्त विभाग के पास पेंडिंग पड़ी हुई थी. हालांकि मुख्यमंत्री ने पहले भी मौखिक तौर पर बिजली बोर्ड कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देने का ऐलान किया था, लेकिन इसके बाद इसकी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. ऊर्जा विभाग की ओर से इसकी फाइल वित्त विभाग को भेजी गई थी जहां पहले इसको लेकर आपत्तियां लगाकर वापस विभाग को भेजा गया. इसके बाद विभाग ने जब इनका जवाब दिया तो यह फाइल फिर से पेंडिंग थी.
OPS न मिलने पर कर्मचारियों ने दी थी आंदोलन की धमकी: इससे पहले बिजली कर्मचारियों ने हिमाचल बोर्ड प्रबंधन को ओपीएस को लेकर अल्टीमेटम दिया था. कर्मचारियों ने 21 जून तक पेंशन बहाली पर फैसला करने को कहा था. इसके बाद कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. हालांकि इस बीच मुख्यमंत्री ने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों से बातचीत की, जिसमें ओल्ड पेंशन को लेकर जल्द आदेश जारी करने की बात कही गई.