हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Electricity Board: बिजली बोर्ड कर्मचारियों को मिलेगी ओल्ड पेंशन! सर्विस कमेटी की बैठक में OPS पर हो सकता है फैसला - सर्विस कमेटी की बैठक

हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के कर्मचारी अभी तक ओल्ड पेंशन से महरूम है. अब बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर सर्विस कमेटी का फैसला आ सकता है. सर्विस कमेटी की बैठक भी इसी सप्ताह होने की संभावना है. बिजली बोर्ड के सभी कर्मचारियों की निगाहें अब इस बैठक के फैसले पर टिकी हुई है. (Himachal Electricity Board) (OPS For Himachal Electricity Board Employees)

Himachal Electricity Board
हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड के कर्मचारी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 9:54 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर सर्विस कमेटी की बैठक में फैसला हो सकता है. सर्विस कमेटी की बैठक इसी हफ्ते होने की संभावना है. इसमें बिजली कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाली का मसला जाएगा, ऐसे में कर्मचारियों की नजरें इस बैठक पर टिकी हुई हैं.

बिजली बोर्ड कर्मचारियों की OPS पर फैसला: हिमाचल में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देने को लेकर जल्द फैसला हो सकता है. बताया जा रहा है कि बोर्ड कर्मचारियों को पेंशन देने का मसला सर्विस कमेटी की बैठक में लाया जा रहा है. बिजली बोर्ड ने वित्त विभाग की ओर से लगाई गई आपत्तियों को दूर कर दिया है. दरअसल वित्त विभाग ने ओल्ड पेंशन की फाइल पर कुछ आपत्तियां लगाई थीं, जिसके बाद इसको बिजली बोर्ड को भेजा गया था, लेकिन अब इस फाइल में लगी आपत्तियां बिजली बोर्ड ने दूर कर दी हैं और फाइल फिर से वित्त विभाग के पास गई है.

इसी सप्ताह हो सकती है बैठक: बिजली बोर्ड की ओर से सब क्लीयर होने के बाद अब सर्विस कमेटी की बैठक की जा रही है, इस बैठक में ओल्ड पेंशन का मसला प्रमुखता से उठाया जा रहा है. कर्मचारी को भी सर्विस कमेटी की बैठक का इंतजार है. संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में ओल्ड पेंशन बहाली का मसला सुलझ सकता है. सर्विस कमेटी की बैठक इसी हफ्ते होने की संभावना है. प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र भी 18 सितंबर से शुरू होना है. ऐसे में मानसून सत्र से पहले कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन को लेकर राज्य सरकार और बिजली बोर्ड प्रबंधन फैसला ले सकता है.

बिजली बोर्ड कर्मचारी OPS से महरूम: 2003 से पहले ओल्ड पेंशन पाने वालों में एक मात्र बिजली बोर्ड ऐसा उपक्रम है जहां ओल्ड पेंशन बहाल नहीं की गई है. जबकि इससे पहले एचआरटीसी में ओल्ड पेंशन लागू कर दी गई है. विश्वविद्यालयों आदि स्वायत संस्थानों में भी ओल्ड पेंशन पहले की तरह लागू कर दी गई है, मगर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को अभी भी ओल्ड पेंशन नहीं दी गई है. बिजली बोर्ड के कर्मचारी इस मसले को कई बार बोर्ड प्रबंधन और मुख्यमंत्री के सामने उठा चुके हैं और इनको आश्वासन मिलता रहा है.

बिजली बोर्ड में OPS को लेकर होगी सर्विस कमेटी की बैठक

बिजली बोर्ड कर्मचारियों में रोष: ओल्ड पेंशन लागू न होने से कर्मचारियों में भारी नाराजगी है और वे प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं. वहीं, इसके अलावा बिजली बोर्ड के कर्मचारियों का एनपीएस का शेयर अभी भी काटा जा रहा है. एक ओर जहां अन्य विभागों में कर्मचारियों की एनपीएस कटौती अप्रैल माह से बंद कर दी गई है. वहीं, बिजली बोर्ड के कर्मचारियों का एनपीएस शेयर लगातार कट रहा है. यही वजह है कि कर्मचारियों में बिजली बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ खासा रोष भी है.

सर्विस कमेटी पर टिकी कर्मियों की निगाहें: हालांकि अब जबकि सर्विस कमेटी की बैठक होने जा रही है तो बिजली कर्मचारियों में आस बंधी है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार सर्विस कमेटी में ओल्ड पेंशन लागू करने की मंजूरी मिलेगी. हालांकि पिछली बार 20 मई को सर्विस कमेटी की जो बैठक हुई थी, उसमें ओल्ड पेंशन का प्रस्ताव नहीं गया था. इससे कर्मचारियों में भारी नाराजगी पनप गई थी, लेकिन अब जबकि सर्विस कमेटी की बैठक हो रही है तो बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की नजरें इस पर टिकी हुई हैं.

कर्मचारियों ने की OPS की मांग:हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड इंप्लाइज यूनियन के महासचिव हीरालाल वर्मा ने कहा है कि सर्विस कमेटी की बैठक में ओल्ड पेंशन का मसला जाएगा. कर्मचारियों को उम्मीद है कि इसमें ओल्ड पेंशन लागू करने पर फैसला होगा. उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड प्रबंधन की ओर से भी इस बारे में आश्वासन दिया गया है. ऐसे में बिजली बोर्ड कर्मचारियों की नजरें सर्विस कमेटी की प्रस्तावित बैठक पर टिकी हैं.

ये भी पढे़ं:Himachal Departmental Exam: 8 सितंबर से होंगे विभागीय परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन, 21 से 29 नवंबर तक होंगी परीक्षाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details