शिमला: हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर सर्विस कमेटी की बैठक में फैसला हो सकता है. सर्विस कमेटी की बैठक इसी हफ्ते होने की संभावना है. इसमें बिजली कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाली का मसला जाएगा, ऐसे में कर्मचारियों की नजरें इस बैठक पर टिकी हुई हैं.
बिजली बोर्ड कर्मचारियों की OPS पर फैसला: हिमाचल में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन देने को लेकर जल्द फैसला हो सकता है. बताया जा रहा है कि बोर्ड कर्मचारियों को पेंशन देने का मसला सर्विस कमेटी की बैठक में लाया जा रहा है. बिजली बोर्ड ने वित्त विभाग की ओर से लगाई गई आपत्तियों को दूर कर दिया है. दरअसल वित्त विभाग ने ओल्ड पेंशन की फाइल पर कुछ आपत्तियां लगाई थीं, जिसके बाद इसको बिजली बोर्ड को भेजा गया था, लेकिन अब इस फाइल में लगी आपत्तियां बिजली बोर्ड ने दूर कर दी हैं और फाइल फिर से वित्त विभाग के पास गई है.
इसी सप्ताह हो सकती है बैठक: बिजली बोर्ड की ओर से सब क्लीयर होने के बाद अब सर्विस कमेटी की बैठक की जा रही है, इस बैठक में ओल्ड पेंशन का मसला प्रमुखता से उठाया जा रहा है. कर्मचारी को भी सर्विस कमेटी की बैठक का इंतजार है. संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में ओल्ड पेंशन बहाली का मसला सुलझ सकता है. सर्विस कमेटी की बैठक इसी हफ्ते होने की संभावना है. प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र भी 18 सितंबर से शुरू होना है. ऐसे में मानसून सत्र से पहले कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन को लेकर राज्य सरकार और बिजली बोर्ड प्रबंधन फैसला ले सकता है.
बिजली बोर्ड कर्मचारी OPS से महरूम: 2003 से पहले ओल्ड पेंशन पाने वालों में एक मात्र बिजली बोर्ड ऐसा उपक्रम है जहां ओल्ड पेंशन बहाल नहीं की गई है. जबकि इससे पहले एचआरटीसी में ओल्ड पेंशन लागू कर दी गई है. विश्वविद्यालयों आदि स्वायत संस्थानों में भी ओल्ड पेंशन पहले की तरह लागू कर दी गई है, मगर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को अभी भी ओल्ड पेंशन नहीं दी गई है. बिजली बोर्ड के कर्मचारी इस मसले को कई बार बोर्ड प्रबंधन और मुख्यमंत्री के सामने उठा चुके हैं और इनको आश्वासन मिलता रहा है.