हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तबादलों पर विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना - Opposition walkout

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ट्रांसफर की सरकार बन कर रह गई है. अब तक जयराम सरकार एक लाख ट्रांसफर कर चुकी है. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से राजनीतिक बदले कि भावना से ट्रांसफर न करने की मांग की.

opposition walkout from the house on transfers issue
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Feb 26, 2020, 3:07 PM IST

शिमला: विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक देखने को मिली. इस मुद्दे पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट भी किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर अपने कार्यकाल में हजारों चहेतों को सेवा विस्तार देने के आरोप भी लगाए. वहीं, विपक्ष ने भी जयराम सरकार पर कर्मचारियों और अधिकारियों को बेवजह ट्रांसफर करने के आरोप लगाए हैं.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ट्रांसफर की सरकार बन कर रह गई है. अब तक जयराम सरकार एक लाख ट्रांसफर कर चुकी है. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से राजनीतिक बदले कि भावना से ट्रांसफर न करने की मांग की.

मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ये सरकार तबादला उद्योग बन कर रह गई है. सेवा विस्तार के मुद्दे को लेकर मुकेश ने जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने टाइड और रिटायर्ड लोगों को सरकार में शामिल न करने और सेवा विस्तार न देने का नारा दिया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार खुद सेवा विस्तार दे रही है.

ये भी पढ़ें:राजदरबार से रुष्ट होकर चले गए थे यह देवता! क्रोधित होकर मंडी के राजा ने लगा दी थी पेशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details