शिमलाः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में विपक्ष के विधायकों के प्रश्न न लगने पर विपक्ष मुखर हो गया है. विपक्ष ने सदन में कांग्रेस के विधायकों के प्रश्न को समय पर न लगने के आरोप लगाए हैं और प्रश्नकाल बढ़ाने की मांग भी की.
इसी कारण बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में कांग्रेस विधायक विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार से मिले और विपक्ष के विधायकों के समय पर प्रश्न लगाने की मांग की. विपक्ष का कहना है कि सदन में विपक्ष के प्रश्नों को समय पर नहीं लगया जा रहा है. जिससे प्रश्नकाल में चर्चा नहीं होती है.
कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि काफी समय से विपक्ष के विधायकों के प्रश्नकाल में प्रश्न नहीं लग रहे हैं. जिससे उन पर चर्चा नहीं हो रही है. चार दिन से कई विधायकों के प्रश्न तक नहीं लगे. उन्हें इतना पीछे डाल दिया जाता है कि उस पर चर्चा नहीं होती है.