हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: विपक्ष ने की विशेष सत्र बुलाने की मांग, प्रदेश को आर्थिक संकट से उभारने पर हो चर्चा - Economic package

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की बात कही है. हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के पास क्या प्लान है और प्रदेश की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए सरकार क्या कदम उठाने जा रही है.

Leader of Opposition Mukesh Agnihotri
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : May 20, 2020, 9:01 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में हुए नुकसान को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है, जिसमें कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर भी चर्चा हो सके. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सदन में केंद्र से सभी दल एकजुट होकर आर्थिक पैकेज की मांग कर सकें.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की बात कही है. हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के पास क्या प्लान है और प्रदेश की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए सरकार क्या कदम उठाने जा रही है.

साथ ही कोरोना से निपटने के लिए कैसी तैयारी है इसको लेकर भी सदन बुलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से लाखों लोगों का रोजगार चला गया है. पर्यटन कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है. आर्थिक स्थिति को कैसे सुधारा जाएं, इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे.

वीडियो.

साथ ही सभी दल केंद्र सरकार के समक्ष आर्थिक पैकेज देने की मांग भी सदन के जरिये कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये संकट का समय है और ऐसे समय में राजनीति से ऊपर उठ कर सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे तभी इस बीमारी से भी लड़ सकेंगे और प्रदेश को भी आर्थिक संकट से उभारा जा सकता है.

हिमाचल पहले ही 60 हजार करोड़ के कर्जे में दबा हुआ है ऐसे में केंद्र से राहत पैकेज मिलना जरूरी है. बता दें कि विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायकों ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है और इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष से भी विधायक मिले है जिसमें तीन दिन के सत्र का आयोजन करने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details