शिमला: हिमाचल प्रदेश में आर्थिक स्थिति और कर्ज को लेकर कांग्रेस भाजपा आमने-सामने आ गई है और एक-दूसरे पर प्रदेश को कर्ज में डुबोने के आरोप लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हिमाचल की आर्थिक स्थिति श्रीलंका जैसे होने के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है और हिमाचल की तुलना श्रीलंका से करने को गलत करार दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री को इस तरह के बयान ना देने की नसीहत दी है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ समय से कांग्रेस के कई नेता हिमाचल की आर्थिक स्तिथि श्रीलंका जैसी होने के बयान दे रहे हैं, लेकिन हिमाचल की तुलना श्रीलंका से करना सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ऐसे कौन से सलाहकार हैं जो हिमाचल को श्रीलंका के साथ जोड़ रहे हैं. इस तरह के बयान देकर हिमाचल के लोगों में दहशत का माहौल खड़ा किया जा रहा है. इसे मुख्यमंत्री को भी परहेज करना चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर अब चुनावों के समय दी गई 10 गारंटियों को 4 साल में पूरा करने की बात कर रहे हैं, लेकिन जिस तरह के हालात हिमाचल में बन रहे हैं यदि यह लागू हो जाती हैं तो हिमाचल की अर्थव्यवस्था 40 सालों तक भी पटरी पर नहीं लौट पाएगी. उन्होंने कहा कि चुनावों के समय सभी राजनीतिक दल जनता के साथ वादे करते हैं, लेकिन व्यावहारिक रूप से लागू हो सके वही वादे जनता के साथ किए जाने चाहिए. वहीं, उन्होंने कर्ज को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर भी पलटवार कियाय