रोहडू:उपमंडल रोहड़ू में व्यापार मंडल की ओर से एक सप्ताह के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था. इसके बावजूद यहां शनिवार को किराना, मीट व चिकन की सभी दुकानें खुली रही. उल्लेखनीय है कि रोहड़ू बाजार में एक सप्ताह के संपूर्ण लॉकडाउन के पहले दिन ही शुक्रवार को एग्रो एवं पेस्टीसाइड एसोसिएशन ने सरकार की ओर से जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभी दुकानें खुली रखी.
सभी दुकानों को खोलने का निर्णय
शुक्रवार शाम को किराना विक्रेता एसोसिएशन, मीट एवं चिकन एसोसिएशनने वर्चुअल माध्यम से बैठक की. इस दौरान सरकार की ओर से जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक सभी दुकानें खोलने का निर्णय लिया है.
बाजार बंद करने का एक तरफा फैसला