शिमला: कोरोना संक्रमण को देखते देश भर में लॉकडाउन लगाया गया है. जरूरी वस्तुओं की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बन्द हैं, लेकिन 20 अप्रैल से ऑनलाइन शॉपिंग शुरु हो रही है, जिसका विरोध शुरू हो गया है. व्यापारमंडल ने सरकार से ऑनलाइन शॉपिंग के बजाय स्थानीय दुकानदारों को दुकानें खोलन के लिए परमिशन देने की मांग की है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सरकार ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर छूट देने जा रही है, ये बिल्कुल सही नही है. कर्फ्यू के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन को काफी सहयोग दिया है.
उन्होंने कहा कि सरकार यदि बड़ी कंपनियों को लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग शुरु करने की इजाजत देती है ,तो इससे आम व्यपारियों को काफी नुकसान होगा. लॉकडाउन खुलने पर जो ग्राहक दुकानों पर आने थे वो ऑनलाइन ही सामान खरीदेंगे. इससे दुकानदारों को घाटा उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए जब तक कर्फ्यू ओर लॉकडाउन लगा हुआ है तब तक ऑनलाइन शॉपिंग शुरु न की जाए .
ऑनलाइन शॉपिंग खुलने का विरोध, व्यापार मंडल ने ये की अपील - ऑनलाइन शॉपिंग शुरू करने पर भड़का व्यापारमंडल
कोरोना संक्रमण को देखते देश भर में लॉकडाउन किया हुआ है जरूरी वस्तओं के अलावा सभी दुकानें भी बन्द है, लेकिन 20 अप्रैल से ऑनलाइन शॉपिंग शुरु हो रही है, जिसका विरोध शुरु हो गया है.
कर्फ्यू हटने के बाद बाजारों के खुलने के बाद ही बड़ी कंपनियों को भी ऑनलाइन शॉपिंग शुरु करने की इज्जत दी जाए. उन्होंने कहा कि एक महीने से सभी दुकानें बंद हैं और दुकानदार नुकसान झेल रहे हैं. सभी दुकानदार जेब से दुकानों का किराया ओर कर्मियों को वेतन दे रहे हैं. बता दें कोरोना महामारी को लेकर देश भर में लॉकडाउन के चलते कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है. राजधानी में जरूरी वस्तुओं के अलावा सभी दुकानें बंद पड़ी है. ऐसे में दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.
TAGGED:
दुकानदारों ने जताया विरोध