शिमला: युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए शिमला ग्रमीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह नई पहल शुरू की है. विक्रमादित्य सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र में मेट्रो सिटी की तर्ज पर ओपन एयर जिम खोलने जा रहे हैं. पहले चरण में 6 पंचायतों में जिम खोले जाएंगे जिसके बाद अन्य पंचायतों में भी जिम खुलेंगे.
शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी विधानसभा क्षेत्र में जिम खोलने के लिए युवक मंडलों और पंचायतों से प्रस्ताव मांगे थे, जिसके बाद जगह-जगह से जिम खोलने के मांग आई है. फिलहाल 6 पंचायतों में ये आधुनिक जिम खोले जाएंगे.
विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि आज युवा नशे की चपेट में आ गया है और अब हिमाचल को भी उड़ता हिमाचल का टाइटल दिया जा रहा है. युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. इसी को देखते हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र में ओपन एयर जिम खोलने के लिए युवक मंडलों से प्रस्ताव मांगे गए थे और काफी तादात में डिमांड आई है, लेकिन अभी 6 पंचायतों में ये जिम खोले जाएंगे.
विधायक ने कहा कि ये जिम विधायक निधि से खोले जाएंगे. जिम खुलने से युवक जहा शारीरिक रूप से तंदरुस्त होंगे वही नशे से भी दूर रहेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे अन्य पंचायतों में भी इस तरह के जिम खोले जाएंगे।जहा युवाओं से लेकर बजुर्ग भी कसरत कर सकते हैं.