हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: सोशल डिस्टेसिंग के साथ IGMC में कल से शुरू होगी OPD

राजधानी शिमला में आईजीएमसी में ओपीडी एक बार फिर वीरवार से शुरू होगी. अस्पताल प्रबंधन ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या में ओपीडी खोलने का फैसला लिया है.

OPD will start from Thursday in IGMC
सोशल डिस्टेसिंग के साथ IGMC में कल से शुरु होगी OPD

By

Published : Apr 15, 2020, 5:50 PM IST

शिमला:कोरोना वायरस के चलते आईजीएमसी में बंद की गई ओपीडी वीरवार से फिर से शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक अस्पताल में सीमित संख्या में ओपीडी का शुरू किया जाएगा. एमएस डॉ जनक राज ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कोरोना को देखेते हुए आईजीएमसी में ओपीडी बंद की गई थी, लेकिन अब मरीजों की समस्या को देखते हुए अस्प्ताल प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ओपीडी खोलने का फैसला लिया गया है. सीमित संख्या में ओपीडी शूरू की जाएगी. जिसमें डॉ भी सीमित रहेंगे और खास तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह पहले अपने नजदीकी अस्पताल में जांच कराए यदि उन्हें यहां भेजा जाता है तभी आकर इलाज यहां कराएं.

वीडियो

उन्होंने बताया मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अपातकाल भी 24 घंटे खुला रहेगा. ओपीडी के दौरान आईजीएमसी में प्रतिदिन करीब तीन हजार मंरिज इलाज के लिए आते रहे, लेकिन अब कर्फ्यू ओर लॉकडाउन के कारण अस्प्ताल में मरीजों की संख्या भी कम हो गयी है.

ये भी पढ़ें:कोरोना की मार...कैसे कांगड़ा-टी निकलेगी हिमाचल से बाहर, बागानों में ही मुरझा रही पत्तियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details