शिमला: राजधानी शिमला के दीन दयाल अस्पताल में 63 दिन बाद रिपन अस्पताल में साेमवार से ओपीडी शुरू कर दी गई. पहले दिन यहां पर 240 लाेगाें ने अलग-अलग विभागाें में अपनी जांच करवाई. अस्पताल में गायनी काे छाेड़कर पर सभी ओपीडी शुरू कर दी गई है. रिपन अस्पताल में ओपीडी खुलने से लाेगाें ने राहत की सांस ली है.
63 दिन बाद शुरू हुई रिपन अस्पताल में ओपीडी
बता दें कि रिपन अस्पताल में ओपीडी बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. रिपन में जहां रोजाना 1200 से 1500 लोगों की ओपीडी रहती थी और 150 से 200 मरीज दाखिल रहते थे. डीडीयू में इलाज करवाने के लिए जिलेभर के अलावा किन्नौर और सोलन से भी लोग पहुंचते थे. ओपीडी शुरू होने से लोगों को अब काफी राहत मिलेगी.