हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC में जल्द शुरू होगी नए भवन में OPD, पहले चरण में 8 मंजिला भवन का होगा उद्घाटन - Indira Gandhi Medical College

13 मंजिला भवन में जल्द ओपीडी शुरू की जाएगी. भवन में मैडीसन, सर्जरी, ऑर्थो, कार्डियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, डर्मेटोलॉजी, आई, नैफ्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी, ईएनटी, पैथेटिक सर्जरी की ओपीडी बनाई गई है. ओपीडी शिफ्ट होने से मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

शिमला आईजीएमसी
IGMC Shimla

By

Published : Jun 20, 2020, 3:11 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 4:15 PM IST

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में अब मरीजों और तीमारदारों को भीड़-भाड़ से निजात मिलने वाली है. आईजीएमसी में 13 मंजिला भवन में जल्द ओपीडी शुरू की जाएगी. प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. अस्पताल प्रशासन ने तय किया है कि पहले चरण में 8 मंजिला ओपीडी भवन का उद्घाटन किया जाएगा.

अस्पताल प्रशासन की ओर से फिलहाल उद्घाटन की तिथि तय नहीं की गई है. औपचारिकताएं पूरी होते ही तिथि भी तय कर दी जाएगी. वर्तमान में आईजीएमसी की ओपीडी में भीड़ रहती है. भीड़ के कारण कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जाता. नए भवन में ओपीडी खुलने से मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी.

आईजीएमसी में बना नया 13 मंजिला भवन शहर की सबसे ऊंची इमारत होगी. इस भवन की ऊंचाई 47 मीटर है. इससे पहले हाईकोर्ट की 10 मंजिल इमारत शहर की सबसे ऊंची इमारत थी जिसकी ऊंचाई 36 मीटर थी. आईजीएमसी के नए भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है.

भवन के निर्माण में करीब 104 करोड़ रुपये खर्चा आया है. आईजीएमसी के सभी ओपीडी नए भवन में शिफ्ट किए जाएंगे. भवन के सबसे नीचे दो फ्लोर में पार्किंग की सुविधा होगी. इसमें 50 से 60 गाड़ियां पार्क हो सकेंगी. मरीजों की सहूलियत के लिए भवन में 12 लिफ्ट लगाई जा रही हैं.

बता दें कि 13 मंजिला इस भवन में मैडीसन, सर्जरी, ऑर्थो, कार्डियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, डर्मेटोलॉजी, आई, नैफ्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी, ईएनटी, पैथेटिक सर्जरी की ओपीडी बनाई गई है. ओपीडी शिफ्ट होने से मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Last Updated : Jul 16, 2020, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details