शिमलाःकोरोना संकट के बीच शिमला वासियों के लिए राहत भरी खबर है.केएनएच अस्पताल के नए भवन के उद्घाटन के करीब एक साल बाद प्रशासन ने शुक्रवार काे ओपीडी शिफ्ट कर दी. अब गर्भवती महिलाओं काे खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना हाेगा. नए भवन में काफी खुली जगह हाेने के कारण साेशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सकेगा और महिलाओं के लिए बैठने काे काफी जगह मिल जाएगी.
इस बारे में केएनएच की एमएस डाॅ. अंबिका चाैहान ने कहा कि नए भवन में ओपीडी शिफ्ट कर दी है. इससे पहले केएनएच के पुराने भवन में ओपीडी चल रही थी, जिसके कारण महिलाओं काे स्क्रीनिंग से पहले बाहर खड़े हाेकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था.