हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

1 साल बाद KNH अस्पताल के नए भवन में OPD हुआ शिफ्ट, गर्भवती महिलाओं को नहीं होगी परेशानी - कमला नेहरू अस्प्ताल शिमला

केएनएच अस्पताल के नए भवन के उद्घाटन के करीब एक साल बाद प्रशासन ने शुक्रवार काे ओपीडी शिफ्ट कर दी गई. अब गर्भवती महिलाओं काे खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना हाेगा. नए भवन में काफी खुली जगह हाेने के कारण साेशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सकेगा.

knh shimla
केएनएच अस्पताल शिमला

By

Published : May 15, 2020, 7:36 PM IST

शिमलाःकोरोना संकट के बीच शिमला वासियों के लिए राहत भरी खबर है.केएनएच अस्पताल के नए भवन के उद्घाटन के करीब एक साल बाद प्रशासन ने शुक्रवार काे ओपीडी शिफ्ट कर दी. अब गर्भवती महिलाओं काे खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना हाेगा. नए भवन में काफी खुली जगह हाेने के कारण साेशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सकेगा और महिलाओं के लिए बैठने काे काफी जगह मिल जाएगी.

इस बारे में केएनएच की एमएस डाॅ. अंबिका चाैहान ने कहा कि नए भवन में ओपीडी शिफ्ट कर दी है. इससे पहले केएनएच के पुराने भवन में ओपीडी चल रही थी, जिसके कारण महिलाओं काे स्क्रीनिंग से पहले बाहर खड़े हाेकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था.

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देश और दुनिया दुनिया में जनजीवन प्रभावित है. ऐसे में कोरोना संकट काल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए प्रदेश में जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. इसी कड़ी में गर्भवती महिलाओं की परेशानी को देखते हुए कमला नेहरू अस्पताल के नए भवन में ओपीडी सुविधा शुरू की गई है. नए भवन में ओपीडी शुरू होने से गर्भवती महिलाओं को आने वाले समय में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

पढ़ेंःकोविड-19: शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग वाली कार...नहीं फैलेगा कोरोना

ABOUT THE AUTHOR

...view details