हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC के नए भवन में दिसंबर से शुरू होगी OPD की सुविधा, ट्रामा सेंटर खुलने से मरीजों को होगा लाभ

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी (IGMC Hospital) में बने 13 मंजिला नए भवन में दिसंबर महीने से ओपीडी (OPD) शुरू हो सकती है. आईजीएमसी के नए भवन में 22 ओपीडी शिफ्ट (New Building Of IGMC) की जाएगी. ऐसे में मरीजों को भीड़ से निजात मिल जाएगा. राजधानी शिमला (Shimla) में यह पहला ऐसा भवन है जो की 13 मंजिल का है. नए भवन में ट्रामा सेंटर (Trauma Center In IGMC) खुल जाने से सभी सुविधाएं मरीजों को एक जगह पर ही मिलेगी.

फोटो
OPD facility will start in the new building of IGMC Hospital from December

By

Published : Jul 28, 2021, 6:58 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी (IGMC Hospital) में बने 13 मंजिला नए भवन में दिसंबर महीने से ओपीडी (OPD) शुरू हो सकती है. इस को लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. भवन के लिए सामान मंगाया जा रहा है और उसे सुनियोजित तरीके से सेट किया जा रहा है.

राजधानी शिमला (Shimla) में यह पहला ऐसा भवन है जो की 13 मंजिल का है. इस भवन में ओपीडी शुरू की जाएगी, जिससे दूर दराज से आने वाले मरीजों की काफी परेशानियों को निजात मिलेगा. वहीं, अस्पताल की 2 मंजिलों में ट्रॉमा वार्ड रहेगा. आईजीएमसी में बनने वाली नए भवन में पहले दो मंजिल में पार्किंग की व्यवस्था भी रखी गई है.

वीडियो

वहीं, अभी आपातकाल के मरीज इमरजेंसी में आते है जिसमें कई बार भीड़ रहती है. यही नहीं मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए इधर, उधर जाना पड़ता है, लेकिन नए भवन में ट्रामा सेंटर (Trauma Center In IGMC) खुल जाने से सभी सुविधाएं मरीजों को एक जगह पर ही मिलेगी.

बता दें कि आईजीएमसी के नए भवन में 22 ओपीडी शिफ्ट (22 OPD Shift In New Building Of IGMC) की जाएगी. ऐसे में मरीजों को भीड़ से निजात मिल जाएगा. वह मरीज अपना इलाज शांति से करवा पाएंगे. आईजीएमसी अस्पताल में अभी जहां ओपीडी लगती है वहां पर मरीजों के साथ आए तीमारदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.

बीते साल जब कोरोना महामारी (Corona Pandemic) आई तब मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए भवन की 2 मंजिलों में आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) बनाया गया था. जहां पर कोरोना के मरीजों को रखा जाता था. अब जैसे जैसे मरीज कम हो गए हैं. ऐसे में नए भवन का रूका काम फिर से शुरू हो गया है.

इस संबंध में आईजीएमसी के एमएस डॉ जनक राज (MS Dr Janak Raj) ने बताया कि नए भवन में ओपीडी ज्लद शुरू करनी है. कुछ औपचारिकता बची है उसे पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस भवन में ओपीडी शुरू होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. यही नहीं इस भवन में ट्रामा वार्ड की सुविधा भी मिलेगी.

ये भी पढ़ें-Cloud Burst: दादा की आंखों के सामने बह गए बहू और पोता, बेटे के इंतजार में बुजुर्ग पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details