रोहड़ू: जिला प्रशासन ने महिला सशक्तिकरण का बेहतर उदाहरण देते हुए इस बार नगर निकाय चुनावों को करवाने का दायित्व महिलाओं को दिया है. उपमंडल के तहत नगर परिषद रोहड़ू और नगर पंचायत जुब्बल में कुल 12 पोलिंग बूथों पर 49 महिलाओं की तैनाती की गई है. मतदान को सफलतार्पूवक करवाने में महिलाएं ही अहम भूमिका निभाएंगी.
उपमंडल रोहड़ू में दो जगहों पर दस जनवरी को नगर निकाय चुनावों के लिए मतदान होगा. मतदान के लिए प्रशासन ने कर्मचारियों की तैनाती कर दी है. नगर निकाय चुनावों शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पहली बार महिलाओं की तैनाती की गई है. महिलाएं ही मतदान केंद्रों का सारा कार्यभार संभालेंगी.
12 पोलिंग बूथों पर 49 महिलाएं की तैनात