शिमला:हिमाचल प्रदेश में नायब तहसीलदार मुख्य भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन विंडो फिर से खोली गई है. अब योग्य उम्मीदवार कल यानी बुधवार 8 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, पहले से आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को नए सिरे से आवेदन करने की जरूरत नहीं है. हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो फिर से खोली है.
अधिसूचना जारी की गई: इसमें कल तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. उल्लेखनीय है कि नायब तहसीलदार की प्रारंभिक परीक्षा यानी प्रीलिमिनरी एग्जाम पास करने वाले युवा तय समय में इस पद के लिए मुख्य परीक्षा का आवेदन नहीं कर पाए थे. ऐसे अभ्यर्थियों ने आयोग से मांग की थी कि उन्हें आवेदन करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए.
8 फरवरी तक अतिरिक्त समय:इसे लेकर ही आयोग ने नई अधिसूचना जारी कर 8 फरवरी तक का अतिरिक्त समय दिया है. अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियों की मांग पर उन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के लिए आठ फरवरी 2023 तक अतिरिक्त समय देने का निर्णय किया गया है, जो नायब तहसीलदार प्रारंभिक परीक्षा-2021 में योग्य घोषित किए गए थे, लेकिन नायब तहसीलदार मुख्य लिखित परीक्षा (मेन रिटन एग्जाम) के लिए अंतिम तिथि तक आवेदन नहीं कर सके थे.
20 पदों पर होना भर्ती:अब ऐसे इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करके अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा. हिमाचल लोक सेवा आयोग के तहत भर्ती अभियान का लक्ष्य नायब तहसीलदार के कुल 20 खाली पद भरना है. आयोग की वेबसाइट पर भी इस बारे में जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है. होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन वाले सेक्शन में यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. आयोग ने उम्मीदवारों को सुझाव दिया है कि वे अपने आवेदन का प्रिंट आउट भी लें, ताकि उन्हें सुविधा रहे.