शिमला:भारत सरकार द्वारा चलाए गए "एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान" के अंतर्गत संजौली महाविद्यालय और जोसेफ कॉलेज देवागिरी (केरल) ने ऑनलाइन माध्यम से वेबिनार का आयोजन किया.
इस वेबिनार का उद्देश्य विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से और भावनात्मक एकता के ताने-बाने को और मजबूत बनाते हुए राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ाना है.
ऑनलाइन वेबिनार के मुख्य अतिथि राज्य एनएसएस अधिकारी एचएल शर्मा और विशेष अतिथि के रुप में संजौली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रभान मेहता भी मौजूद रहे. इसके अतिरिक्त सेंट जोसेफ कॉलेज देवगिरी (केरल) के कार्यक्रम अधिकारी और संजौली महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी शर्मा और डॉ विकास नाथन भी मौजूद रहे.
सांस्कृतिक को बढ़ावा देने के लिए दो राज्य को बनाया गया जोड़ीदार
मुख्य अतिथि एच एल शर्मा ने इस वेबिनार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए दो राज्य हिमाचल प्रदेश और केरल को जोड़ीदार बनाया गया है. अभियान के उद्देश्य को बताते हुए उन्होंने कहा कि देश में आंतरिक रूप से व्यापक सांस्कृतिक अंतर को समाप्त कर विभिन्न राज्यों के लोगों के बीच आपसी अंत क्रिया को बढ़ावा देना है.